Wednesday - 30 October 2024 - 9:37 AM

सारण के बाद अब पड़ोसी सीवान जिले में भी टुटा जहरीली शराब का कहर

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार के सारण के बाद अब सीवान से भी जहरीली शराब का कहर टूटा है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि सीवान के भगवानपुर में चार लोगों की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के बाद मौत की नींद सो गए है।

ये मामला इसलिए सुर्खियों में आ गया है क्योंकि जब पड़ोसी सारण जिले के छपरा में नकली शराब पीने से 53 लोगों की मौत से पूरे बिहार में हडक़म्प मचा हुआ है।

स्थानीय मीडिया ने इस पूरे मामले पर खुलासा किया है कि भगवानपुर के ब्रह्मस्थान पंचायत के एक गांव में इन चार लोगों की मौत हुई है। बिहार के दो जिलों सारण और सीवान में अब तक कुल 57 लोगों की जाने जा चुकी है।

ये भी पढ़ें-राजोरी में गोलीबारी में दो स्थानीय नागरिकों की मौत, विरोध-प्रदर्शन जारी

नीतीश सरकार चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रही है। उधर भले ही सीवान का ये इलाका मशरक के पास हैं, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों जगहों पर मृतकों ने एक ही जगह से शराब लाकर पी या अलग अलग जगह से।

उधर पुलिस एक्शन में नजर आ रही है और लगातार छापेमारी कर रही है। नीतीश सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन करने में भी देर नहीं नहीं की है।

ये भी पढ़ें-जंगलों से बरामद हड्डियां श्रद्धा की थीं, पिता विकास वालकर से मैच हुआ DNA

ये भी पढ़ें-UP के इस गेंदबाज ने फिर से बरपाया कहर

स्थानीय चौकीदार को सस्पेंड करने का फैसला किया गया है जबकि मरहौरा के सब डिवीजनल पुलिस अफसर के ट्रांसफर की सिफारिश की गई है। उनके खिलाफ विभागीय जांच की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में भी नहीं बढ़ रही बच्चों की लंबाई, इसके पीछे है ये बड़ी वजह

ये भी पढ़ें-महिला की करतूत से चकराया हाई कोर्ट, 1 साल में 9 से प्यार, रेप का आरोप, फिर…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com