न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘इनटू द वाइल्ड’ में बियर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे। ये शो डिस्कवरी पर 23 मार्च को रात 8 बजे प्रसारित होगा।
शो की शूटिंग के लिए बियर ग्रिल्स जनवरी में भारत आए थे। शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। शो की शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पार्क में की गई है। बांदीपुर टाइगर रिजर्व 874 स्क्वॉयर किलोमीटर में फैला नेशनल पार्क है।
ये भी पढ़े: अब गाजीपुर को ‘गाधिपुरी’ करने की मांग उठी
ये भी पढ़े: आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को मामूली राहत, GDP ग्रोथ रेट में हुआ सुधार
शूटिंग के दौरान रजनीकांत को छोटी-मोटी चोट भी आई थी, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने शूट को पूरा किया। डिस्कवरी चैनल ने हाल ही में शो का टीजर भी जारी किया था। जिसके कैप्शन में डिस्कवरी चैनल ने लिखा- ‘वाइल्ड लाइफ के एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स के साथ सुपरस्टार रजनीकांत लेकर आ रहे हैं। एक्शन से भरपूर एडवेंचर।’
रजनीकांत इस शो के जरिए टीवी डेब्यू कर रहे हैं। शो के इस टीजर को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है। रजनीकांत से पहले बियर ग्रिल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी शूटिंग की थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन से जुड़ी बातें पूरी दुनिया के सामने रखी थी।
ये भी पढ़े: क्या एटीएम में कम हो रहे 2000 रुपए के नोट? वित्त मंत्री ने दिया ये जवाब