जुबिली न्यूज डेस्क
बढ़ती महंगाई के बीच आमजनता के लिए खुशखबरी है। तीन साल बाद पॉम ऑयल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से कम हुई हैं। पॉम की वजह से सोया तेल और सरसों तेल की कीमतें भी लगातार गिर रही हैं। हालांकि कोल्हू मशीनों पर सरसों तेल की कीमतें अब भी दो सौ के पार ही है।
पॉम आयल की कीमतों में लगातार कमी
बता दे कि आयात को लेकर राहत की घोषणा के बाद पॉम आयल की कीमतों में लगातार कमी देखी जा रही है। सोमवार को महेवा और साहबगंज मंडी में पॉम ऑयल 92 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका। खाद्य तेलों की बिक्री में 50 फीसदी हिस्सा पॉम आयल का होता है। बता दे कि तीन साल बाद कीमतें 100 रुपये के नीचे आ गई हैं। सरकार की नीतियों में बदलाव नहीं हुआ तो इनकी कीमतें अभी और गिरेगीं। सरसों तेल के साथ ही आटा और अरहर के दाल की कीमतें भी पिछले डेढ़ महीने से स्थिर हैं।
ये भी पढ़ें-रोमांटिक सुहागरात के इंतज़ार में बेचैन थी दुल्हन लेकिन SEX…
कोल्हू पर सरसों तेल की कीमत
सरसों तेल की कीमतें भले ही 145 से 150 रुपये लीटर पहुंच गई हों, लेकिन कोल्हू मशीनों पर सरसों तेल की कीमतें अभी भी 210 से 220 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि सरसों की कीमतें 8800 रुपये प्रति कुंतल तक पहुंच गई थीं। लेकिन वर्तमान में कीमतें 8000 से 8300 रुपये प्रति कुंतल तक गिर गईं हैं।
ये भी पढ़ें-पॉम ऑयल के बाद, सोया और सरसों तेल की भी कीमतें गिरीं, जानें कितना हुआ सस्ता