जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी मंगलवार को एक बार फिर बैग लेकर संसद पहुंची हैं. प्रियंका गांधी ‘बांग्लादेश’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंची. उनके साथ बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के सांसद भी ऐसे ही बैग के साथ संसद पहुंचे.
उनके बैग पर लिखा था, “बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हो”. प्रियंका के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों पर सदन के बाहर नारेबाज़ी भी की.
प्रधानमंत्री से मांगा जवाब
इस दौरान विपक्षी सांसद भारत सरकार से बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के कथित उत्पीड़न के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब देने की मांग कर रहे थे. प्रियंका गांधी सोमवार को ‘फ़लस्तीन’ लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुँची थीं. इस पर काफ़ी सियासी बयानबाज़ी भी हुई थी. बीजेपी ने इस बैग को लेकर प्रियंका गांधी पर निशाना साधा था और ‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ की राजनीति का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें-यूपी में कड़ाके की ठंड ने दी दस्त, इन जिलों में अलर्ट जारी
प्रियंका ने हैंडबैग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था, “मैं अपनी सोच पहले भी कई बार बता चुकी हूं. कौन ये तय करेगा कि मुझे अब क्या कपड़े पहनने हैं. ये पितृसत्ता है कि आप ये तय करें कि औरत क्या कपड़े पहनेगी.”