जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। जहां एक ओर मोदी सरकार तीसरी बार लगातार सत्ता में आना चाहती है तो दूसरी ओर कांग्रेस उसे हर हाल में रोकना चाहती है।
जैसे-जैसे 2023 का वक्त गुजर रहा है वैसे-वैसे सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर जुब़ानी जंग देखने को मिल रही है। बीजेपी कांग्रेस राज में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों को फिर से उठा रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी उनको घेर रही है।
लोकसभा चुनाव कब होगा ये अभी तय नहीं है लेकिन कई नेताओं ने लोकसभा चुनाव वक्त से पहले होने की बात कह रहे हैं। हाल में नीतीश कुमार ने अधिकारियों से काम को जल्दी निपटाने के लिए कहा।
नीतीश कुमार ने कहा था कि आप लोग तो कह रहे हैं कि जनवरी 2024 तक कर लेंगे, लेकिन हम तो आग्रह करेंगे कि और जल्दी कीजिए। जितना जल्दी होगा उतना ठीक होगा क्योंकि कब चुनाव हो जाए कोई जानता है? कोई जरूरी है कि अगले ही साल चुनाव होगा? कोई ठिकाना है पहले ही चुनाव हो जाए? इसलिए तेजी से काम कीजिए।
वहीं नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को याद करते हुए कहा कि हम तो अटल बिहारी वाजपेयी की भी सरकार में काम किए हैं। अब ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव वक्त से पहले होने की बात कही है। मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए भविष्यवाणी की कि केंद्र में बीजेपी की सरकार सिर्फ 6 महीने के लिए बची है। अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में लोकसभा चुनाव होंगे। जलपाईगुड़ी की सभा में उन्होंने इस दावे के साथ-साथ कहा कि स्थानीय चुनाव में भी हम जीतेंगे और बीजेपी को करारी हार मिलेगी।
बता दें कि हाल में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी और सबने कहा था कि मिलकर चुनाव लड़ेंगे ताकि बीजेपी को रोका जा सके लेकिन इसके बावजूद विपक्षी नेताओं के बीच जुब़ानी जंग तेज है और एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं जबकि ममता की पार्टी टीएमसी और कांग्रेस भी एक दूसरे के खिलाफ जहर ऊगलने से बाज नहीं आ रहे हैं।