Wednesday - 30 October 2024 - 12:08 PM

मुलायम व शिवपाल के बाद अब अखिलेश की भी हां

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। देश इस समय कोरोना के कहर से जूझ रहा है। आलम तो यह है कि कोरोना की दूसरी लहर में लगातार मौते हो रही है। हालांकि सरकार कोरोना को काबू करने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है।

इतना ही नहीं वैक्सीनेशन को लेकर सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है लेकिन वैक्सीन को लेकर भी सरकार और विपक्ष के बीच कई बार विवाद देखने को मिला है।

बात अगर उत्तर प्रदेश की जाये तो यहां पर भी वैक्सीन को लेकर सपा और बीजेपी के बीच जुब़ानी जंग खूब देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुरुआती दिनों में वैक्सीन को लेकर अपनी अजीब राय रखी थी और अखिलेश ने कहा था कि बीजेपी की वैक्सीन वो नहीं लगवाएंगे।

हालांकि अब उनके सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं और वैक्सीन लगवाने को तैयार है। यह भी रोचक है  समाजवादी पार्टी के संरक्षक मु़लायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की डोज ली थी। मुलायम ने गुडग़ांव के मेदांता हॉस्पिटल में कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

ये भी पढ़े: राहत : 66 दिनों के बाद भारत में एक लाख से कम कोरोना के नए मामले

ये भी पढ़े:  पूरा यूपी हुआ अनलॉक, अब सिर्फ नाइट कर्फ्यू की बंदिश

वहीं इससे पूर्व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई
थी लेकिन उस समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैक्सीन का विरोध किया था।

हालांकि अब अखिलेश यादव वैक्सीन लगवाने को पूरी तरह से तैयार है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान सामने आ रहा है।

ये भी पढ़े: सरकार जल्द कर सकती है इन बैंकों का निजीकरण का एलान

ये भी पढ़े: मई में 1.5 करोड़ लोगों ने गवाई अपनी नौकरी

उन्होंने कहा कि  वह ‘भारत सरकार’ का टीका लगवाएंगे, वो सिर्फ ‘भाजपा’ के टीके के खिलाफ थे। उन्होंने एक ट्वीट कर वैक्सीन लगवाने की बात कही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जनाक्रोश को देखते हुए आखऱिकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी।

हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।

इससे पहले कल समाजवादी पार्टी के संरक्षक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर सामने आई थी। मुलायम सिंह यादव ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई और उनकी तस्वीर सामने आई। इसके बाद से विपक्ष अखिलेश पर निशाना साध रहा था लेकिन अब अखिलेश यादव भी वैक्सीन लगववाने को तैयार है।

अखिलेश ने पहले क्या कहा था…

अखिलेश ने कहा था कि बीजेपी की वैक्सीन वो नहीं लगवाएंगे. इसी साल जनवरी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com