जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी बनना तय हो गया है क्योंकि शिंदे ने अपने कदम पीछे कर लिए है। उनके हटने से बीजेपी के लिए रास्ता साफ हो गया है लेकिन अभी तक बीजेपी अभी सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है।
बीजेपी ने एक हफ्ता होने को जा रहा है । ऐसे में लग रहा है कि बीजेपी शायद कोई और विकल्प भी तलाश रही है। कहने का मतलब है कि जब भी बीजेपी ज्यादा का वक्त लेती है, तब-तब सीएम की कुर्सी पर हैरान करने वाला नाम आता है।
बीजेपी अभी तक कोई फैसला नहीं ले पायी है और चुप्पी साध रखी है। इतना ही नहीं पार्टी ने अब तक न तो पर्यवेक्षक फाइनल किया है न ही विधायक दल की बैठक की तारीख तय की है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी किसी नये चेहरे को सीएम बनाने पर विचार कर रही है।
बुधवार (27 नवंबर) की रात गृहमंत्री अमित शाह के घर पर करीब दो घंटे तक बैठक चली जिसमें महाराष्ट्र बीजेपी की तरफ से सिर्फ देवेंद्र फड़णवीस शामिल हुए और अपनी दावेदारी पेश की है लेकिन बीजेपी उनके नाम का ऐलान नहीं कर पा रही क्योंकि पार्टी किसी नये चेहरे पर विचार कर रही है।
बता दे कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को चली जा रही सियासी रार पूरी तरह से थमती हुई नजर आ रही है क्योंकि एकनाथ शिंदे ने अपने कदम पीछे कर लिए है। इतना ही नहीं नीतीश कुमार की तरह सीएम बनने की चाहत भी अब अधूरी रह गई।
कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस से सीएम पद को लेकर साफ करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी का होगा। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह का हर फैसले का समर्थन करते हैं।
अब देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। हालांकि शिंदे नीतीश कुमार की तरह सीएम बनने की चाहत रखते थे।