जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों के बाद वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे कराने की बात कही है। उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री धरमपाल सिंह ने कहा है कि वक्फ संपत्ति बहुत महत्वपूर्ण हैं।
इसको ना खर्च किया जाता है और ना दिया जा सकता ह। इन संपत्तियों का सार्वजनिक प्रयोग मुस्लिम समाज के लिए किया जा सके। बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए हो सके, यही हमारी कोशिश है. हम उन संपत्तियों पर आईएएस-आईपीएस की कोचिंग देने की भी व्यवस्था करेंगे।
सरकारी आदेश के अनुसार यूपी में जितनी भी शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड है उनकी जांच के आदेश दिये गए है। इतना ही नहीं एक महीने के अंदर जांच एक महीने में पूरा करने के लिए भी कहा गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में संचालित हो रहे सभी गैर-मान्यता प्राप्त निजी मदरसों के सर्वेक्षण का 31 अगस्त को आदेश दिया था।