जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / मेरठ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रिहायशी इलाके में कई दिन तक वन विभाग की टीम को छकाने के बाद तेंदुआ अब मेरठ में हंगामा किये हुए है. वन विभाग की टीम तेंदुए को काबू में करने के लिए रात-दिन एक किये हुए है लेकिन तेंदुआ है कि सामने आकर भी कतरा के निकल जाता है. वो एक बार तो जाल में भी फंस गया था लेकिन खुद को छुड़ाकर वह फिर भाग निकला. अब नोएडा से भी वन विभाग की टीम मेरठ के अधिकारियों की मदद के लिए पहुँच गई है.
वन विभाग के साथ तो तेंदुआ लुकाछिपी का गेम खेल रहा है लेकिन आम लोगों को ज़िन्दगी में कभी न भूल पाने वाले लम्हे भी देता जा रहा है. मेरठ के गौरव शर्मा नाम के शख्स ने तेंदुए को सिर्फ दो फुट की दूरी से देखा. इसके बाद तो आगे-आगे वह और पीछे-पीछे तेंदुआ. लगभग तेंदुए की रफ्तार से भाग रहे गौरव को अचानक से सड़क पर खड़ी एक कार का दरवाज़ा खुला हुआ नज़र आया और उन्होंने अपनी जान बचा ली.
वन विभाग द्वारा लगाये गए जाल में यह तेंदुआ फंस भी गया था लेकिन खुद को जाल से आज़ाद कर यह तेंदुआ एक प्लाट में जाकर छुप गया. वन विभाग की टीम अब उस प्लाट को घेरे खड़ी है. तेंदुए को ट्रेन्कुलाइज़ करने के लिए क्रेन का इंतजाम भी किया गया है. वन विभाग की टीम अब तेंदुए के बाहर निकलने का इंतज़ार कर रही है. इस बार अगर वह गच्चा देने में नाकाम रहा तो पकड़ा जायेगा.
यह भी पढ़ें : हरदोई में गुटखा कारोबारी के घर पर 52 घंटों से जारी है आईटी की रेड
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में हुआ प्यार, कोर्ट मैरिज के बाद गए हनीमून वापस लौटे तो पत्नी…
यह भी पढ़ें : वाराणसी के कबीर मठ में प्रियंका के रुकने का क्या होगा असर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है