जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का मथुरा की तैयारी है वाला विवादित बयान अपना रंग दिखाने लगा है. हिन्दू महासभा ने बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर छह दिसम्बर को मथुरा की शाही मस्जिद को गंगा जल से पवित्र करने का एलान कर मथुरा की शान्ति में तनाव घोल दिया है.
हिन्दू महासभा के एलान के बाद जिला प्रशासन ने मथुरा में धारा 144 लगा दी है. पुलिस को एलर्ट कर दिया गया है. मस्जिद में प्रवेश के लिए आधार कार्ड को ज़रूरी कर दिया गया है ताकि कोई असामाजिक तत्व मस्जिद में न घुसने पाए.
हिन्दू महासभा के एलान के बाद मथुरा में तनाव इस कदर फैल गया है कि साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मथुरा की मस्जिदों के इमामों ने शुक्रवार की सुबह ही यह एलान किया कि लोग अपने मोहल्लों की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज़ अदा करें और शाही मस्जिद में भीड़ न जमा करें.
मथुरा के पुलिस प्रशासन ने छह दिसम्बर को कृष्ण जन्मभूमि के साथ बनी शाही मस्जिद और ईदगाह परिसर के जलाभिषेक के एलान के मद्देनज़र मथुरा जिले में हिन्दू महासभा और नारायणी सेना के सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है. ईदगाह और मस्जिद की ज़मीन को लेकर कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो
यह भी पढ़ें : अमेज़न के ज़रिये गांजा तस्करी मामले की जांच कर रहे भिंड के एसपी ट्रांसफर
यह भी पढ़ें : आगरा में यह बटन दबाने पर फ़ौरन पहुंचेगी मदद
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी