जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. कांवड़ यात्रा पर प्रतिबन्ध के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर भी गाइडलाइंस जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किये हैं कि प्रदेश में कहीं भी ऊँट या गोवंश की कुर्बानी न की जाए. अगर कहीं से इस तरह की खबर मिलती है तो ऐसे व्यक्ति या परिवार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बकरीद के किसी भी आयोजन में कहीं भी 50 से ज्यादा लोग इकठ्ठा नहीं होने पाएं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि बकरीद की कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर न की जाए. इसके लिए सिर्फ निजी स्थानों का प्रयोग ही किया जाए. योगी सरकार ने पिछले साल भी बकरीद पर ऊँट की कुर्बानी को प्रतिबंधित कर दिया था. बकरीद मनाने वालों को कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें : इस डेयरी फ़ार्म में गोबर हटाने से लेकर दूध दुहने तक का काम रोबोट के हवाले
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार के जनता दरबार में जाएंगे तेजस्वी यादव
यह भी पढ़ें : …जब बारात लेकर दूल्हा के घर पहुंची दुल्हन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से…