जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के एटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बरात लेकर पहुंचा दूल्हा अचानक से जेल पहुंच गया.जयमाल के बाद जैसे ही दुल्हन को दूल्हे की सच का पता चला तो उसने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की पक्ष वालों ने पुलिस बुला लिया और फिर रेलवे में फर्जी नौकरी के नाम पर शादी रचाने आया दूल्हा और उसके रिश्तेदार शादी के मंडप से सीधे हवालात पहुंच गए.
दूल्हे की खुली पोल
एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र के रामा पैलेस होटल में शुक्रवार को शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. एटा के रहने वाले निर्मल अपनी बारात लेकर पहुंचे थे. चारों तरफ ख़ुशी का माहौल था और शादी की रस्में पूरी हो रही थी. इसी बीच जयमाल के बाद दुल्हन को पता चला कि निर्मल ने रेलवे में अफसर की नौकरी के बारे में झूठ बोला है. लड़की पक्ष को जब फर्जी नौकरी की बात पता चली तो हंगामा शुरू हो गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को थाने ले आई.
दहेज़ में 20 लाख रुपये दिए
दरअसल, छिबरामऊ निवासी लड़की की शादी निर्मल से तय हुई थी. शादी के समय बताया गया कि निर्मल रेलवे में अफसर के पद पर तैनात है. लड़की पक्ष का कहना है कि उन्होंने दहेज़ में 20 लाख रुपये दिए. अब लड़की पक्ष ने पुलिस से मांग की है कि उनके 20 लाख रुपये वापस करवाया जाए और रेलवे में नौकरी के नाम फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।