Thursday - 27 February 2025 - 12:17 PM

भारत के बाद अब अफगानिस्तान बना एशिया का नया किंग?

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशियाई क्रिकेट में इस वक्त बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम एशिया की सबसे मजबूत टीम बनी हुई है, जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमें संघर्ष कर रही हैं। श्रीलंका की टीम तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी।

पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें पहले दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गईंभारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जबकि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। अब अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को हराना अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन अगर एशियाई क्रिकेट में भारत के बाद कोई टीम मजबूत दिख रही है, तो वह अफगानिस्तान की टीम है।

अफगानिस्तान क्रिकेट की सफलता में भारत की अहम भूमिका

  • अफगानिस्तान ने अपने शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी पीछे छोड़ दिया है।
  • 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराया था।
  • 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर सबको चौंका दिया।
  • पिछले साल अजय जडेजा के बतौर मेंटॉर जुड़ने से टीम में एक नया जोश और आत्मविश्वास आया, जिसका फायदा उसे लगातार मिल रहा है।

भारत ने दी बेहतरीन सुविधाएं

अफगानिस्तान में लगातार तनाव और आतंकवाद के कारण आज तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं हो पाया है।इस वजह से अफगानिस्तान को भारत में अपना घरेलू मैदान बनाने पर मजबूर होना पड़ा। BCCI ने अफगानिस्तान क्रिकेट के विकास के लिए बेहतर सुविधाएं दीं।

अफगानिस्तान टीम ने ग्रेटर नोएडा, देहरादून और लखनऊ में अपने इंटरनेशनल मैच खेले हैं। भारत में रहकर अफगानिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट का माहौल मिला, और आज वह विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना रही है। अब देखना होगा कि क्या अफगानिस्तान अपनी इस लय को बरकरार रखते हुए और भी बड़े उलटफेर कर सकता है?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com