जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वहीं यूपी एसटीएफ ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी श्याम गुप्ता को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी श्याम गुप्ता के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोएडा में धारा 468, 505(2)IPC, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
आरोपी श्याम गुप्ता निवासी बरौला को गिरफ्तार करके साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोएडा द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में यूपी पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-“मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का एआई जनरेटेड डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर भ्रामक तथ्य फ़ैलाने वाले अभियुक्त श्याम गुप्ता को दिनांक 02.05.2024 को यूपी एसटीएफ के नोएडा यूनिट द्वारा गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना प्रसारित करना दंडनीय अपराध है और ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.”