Monday - 28 October 2024 - 2:53 PM

भारी बारिश के बाद लखनऊ हुआ पानी-पानी, लोगों के बेडरूम तक…

जुबिली न्यूज डेस्क

राजधानी लखनऊ में देर रात से ही तेज बारिश जारी है। इस कारण राजधानी के आधे इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है। निचले इलाकों में स्थिति सबसे अधिक खराब है। लखनऊ में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। इस बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है।

रात भर कड़कती रही बिजली

लखनऊ में रातभर बिजली कड़कती रही। ऐसा लग रहा था मानो अब बिजली अपने ही घर पर गिर जाएगी। मॉनसून के इस प्रकार से प्रभावी होने को पिछले वर्षों में सितंबर माह में लगातार देखा गया है। इस महीने में पिछले साल भी लोगों को शहर में भारी बारिश और जलभराव का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार गरज के साथ छींटे का असर पिछले साल से अधिक दिख रहा है।

लोगों के घरों में घुसा पानी

भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है। सुबह में घरों में पानी घुसने लोगों को दैनिक क्रिया में भी परेशानी हो रही है। बेडरूम तक बारिश का पानी पहुंचने से परेशानी काफी बढ़ गई है। गोमतीनगर-1 में ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले डीके शर्मा के बेडरूम तक तीन इंच तक पानी जमा हुआ है। उनके घर में नीचे रखा गया सामान खराब हो गया। उन्होंने बताया कि रात को सोए थे तो इस प्रकार की स्थिति की उम्मीद नहीं थी। लगातार बारिश के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।

ये भी पढ़ें-घोसी में हार के बाद भी मंत्री बनने की चाहत रखते हैं राजभर और दारा सिंह

हजरतगंज, अलीगंज, लालबाग, इंदिरा नगर, महानगर, विकास नगर में भी भारी बारिश के कारण लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। आलमबाग और आशियाना के इलाकों में भी जलजमाव जैसी स्थिति बनती दिख रही है। गौसनगर सुरंग नाला चोक होने के कारण मौलवीगंज में लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया। कमरों में रखा गया फर्नीचर और खाने-पीने का सामान इससे खराब हो गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com