जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है। ऐसे में योगी सरकार ने दस मई तक लॉकडाउन लगाने का बड़ा कदम उठाया है। हालांकि यूपी में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी जा सकती है।
लोग ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बेड न होने की वजह से दम तोड़ रहे हैं। उधर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की से हो रही मौत पर तल्ख टिप्पणी की है।
जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि ये नरसंहार से कम नहीं है। अब प्रियंका गांधी ने इसपर अपनी राय रखते हुए कहा है कि अदालत ने राज्य की भाजपा सरकार को सही आईना दिखाया है तथा अब जवाबदेही तय होनी चाहिए।
प्रियंका ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि हाईकोर्ट ने सरकार को सही आईना दिखाया है। यूपी सरकार ऑक्सीजन की कमी की बात को लगातार झुठलाती रही। कमी की बात बोलने वालों को धमकी देती रही।
जबकि सच्चाई ये है कि ऑक्सीजन की कमी से लगातार मौतें हुई हैं और इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने ऑक्सीजन की कमी का हवाला देते हुए दावा किया कि सरकार कहती है कि कोई अभाव नहीं है। लेकिन जमीन पर लोग सरकार के इस बयान की सच्चाई बता रहे हैं। अभाव ही अभाव है। अभाव के चलते ब्लैक मार्केटिंग वाले आपदा में अवसर तलाश रहे हैं। बस सरकार का कोई अता पता नहीं है।