Saturday - 28 December 2024 - 1:58 PM

तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को दी ऐसी सजा काप उठेगा रूह

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र के परभणी में एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने तीसरी बेटी को जन्म दिया था. परभणी में एक पति ने अपनी पत्नी को तीसरी लड़की को जन्म देने के बाद उसके साथ पहले मारपीट की.

इसके बाद गुरुवार की रात करीब 8 बजे पति ने खौफनाक कदम उठाते हुए कहर बरपाया. इस दौरान नाराज पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. हालांकि पत्नी अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागी लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद पत्नी को इलाज के लिए परभणी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, तीनों सेनाओं ने दी सलामी

घटना के बाद इलाके में सनसनी

यह घटना परभणी के गंगाखेड़ नाका इलाके की है. मिली जानकारी के मुताबिक तीसरी लड़की होने के कारण पति ने अपनी पत्नी को धोखा दे दिया. वह उठते-बैठते अपनी पत्नी से गाली-गलौज कर मारपीट करता था. इस बीच मृत महिला मैना काले के जलती हुई हालत में घर से निकलकर दुकान में घुसने का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. उधर, परभणी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com