सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। विश्व कप के मैच की खुमारी म लखनऊ शहर डूबा नजर आ रहा है। लखनऊ के क्रिकेट फैन इस बार विश्व कप देखने के लिए महंगा टीवी तक खरीद रहे हैं ताकि बड़ी स्क्रीन पर भारत के मैचों का मजा लिया जा सके।
वहीं कई क्रिकेट प्रेमी इकाना स्टेडियम में जाकर मैच देखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत-इंग्लैंड के मैच को लेकर भी फैंस की दिवानगी और बढ़ती जा रही है। शहर के कई मॉल इस बार विश्व कप को खास बनाने की तैयारी में है। दरअसल लखनऊ क्रिकेट का एक नया हब बनता हुआ नजर आ रहा है। अभी तक इंटनरनेशन मैचों का आयोजन कानपुर के ग्रीन पार्क में होता था लेकिन जब इकाना स्टेडियम बना है तब से यहां पर क्रिकेट का एक नया माहौल देखने को मिल रहा है।
स्टेडियम इतना ज्यादा खूबसूरत है कि आईसीसी ने इसे टॉप-3 में शामिल कर लिया है। इसी वजह से यहां पर विश्व कप के एक मैच नहीं बल्कि पांच मैचों की मेजबानी दी गई है।
यूपीसीए और बीसीसीआई इस स्टेडियम को लेकर काफी उत्साहित है। पहले यूपी में क्रिकेट की बात होती थी तो सबसे पहले कानपुर के ग्रीनपार्क का नाम जहन में आता था। ग्रीन पार्क ने कई ऐतिहासिक टेस्ट मैचों के साथ-साथ विश्व कप की मेजबानी भी की है।
कानपुर के ग्रीनपार्क में 36 साल पहले विश्व कप का मैच खेला गया था। यहां पर 21 अक्तूबर 1987 को पहला विश्वकप मैच वेस्टइंडीज व श्रीलंका के बीच खेल गया था, जिसमेंवेस्टइंडीज 25 रनों से जीता था। हालांकि इसके बाद उसे विश्व कप के मैचों की मेजबानी नहीं मिली है।
हालांकि इस दौरान वन डे और टेस्ट मैचों का आयोजन होता रहा है लेकिन इकाना स्टेडियम बनने के बाद बीसीसीआई का पूरा फोकस लखनऊ पर ही लग गया है। आईसीसी भी इस स्टेडियम की सुविधा को देखकर काफी खुश नजर आया है।
ऐसे में यूपीसीए और बीसीसीआई ने दोनों ने इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर काफी मेहनत की है और इसको बेहतर बनाने के लिए उसने पूरा जोर लगाया है। इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा ने मीडिया को बातचीत में दावा किया है कि पिच काफी बर्ताव करेंगी। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि स्टेडियम में नौ पिच पूरी तरह से तैयार है। जिनमें की पांच पिच लाल मिट्टी की बनी हैं और चार पिच काली मिट्टी की बनी हुई है। दोनों ही पिच पर खेल होगा। क्यूरेटर जाकर इसकी पूरी जांच कर चुके। वहीं यूपीसीए निदेशक युद्धवीर सिंह ने मीडिया को बताया है कि बहुत अच्छे स्टैंडर्ड की पिच तैयार हुई है। यहां पर अच्छा खेल देखने को मिलेगा। इकाना स्टेडियम पर अब तक खेले गए मैच
1987 मेंग्रीनपार्क मेंपहला विश्वकप मैच हुआ था
ग्रीनपार्क में मैच
- 23 टेस्ट मैच
- 15 एकदिवसीय मैच
- 01 टी-20 क्रिकेट मैच
अब तक लखनऊ में हुए अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
- 1952 में यूनिवर्सिटी ग्राउंड में भारत व पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच
- 1989 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एमआरएफ सीरीज (नेहरू कप)
- 1994 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत व श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच
- 1995 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच वनडे मैच
- 1997 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और हालैंड की महिला टीम के बीच वनडे मैच
- 2002 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच टेस्ट मैच
- 2004 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच वनडे मैच
- 2005 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच वनडे मैच
- 2018 में इकाना स्टेडियम में भारत व वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मैच
- 2019 में इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे, तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच
- 2021 में इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मैच
- 2022 में इकाना स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मुकाबला
- 2022 में इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच
- 2023 में इकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला
- 2023 में इकाना स्टेडियम में आईपीएल के 7 मैच