जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने गए एक युवक को लेने के देने पड़ गए. इस युवक के हाथ में वैक्सीन की डोज़ देते वक्त वैक्सीन के साथ-साथ सूई की नोक भी टूटकर उसके हाथ में रह गई. वैक्सीन लगवाने के कुछ ही देर बाद युवक को असहनीय दर्द महसूस हुआ. आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया. नौ दिन तक युवक अस्पताल के बेड पर असहनीय दर्द झेलता रहा. नौ दिन बाद डॉक्टर ने आपरेशन कर उसके हाथ से टूटी हुई सूई तो निकाल दी लेकिन युवक का एक हाथ और पैर पूरी तरह से सुन्न हो गया है.
कोरोना वैक्सीन लगवाकर कोरोना से बचाव की कोशिश करने वाले 22 साल के युवक इन्द्रेश अहिरवार को ललितपुर जिला अस्पताल ने झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार नौ सितम्बर को वैक्सीन लगवाने के बाद युवक घर चला गया था. घर पहुँचने के बाद उसे तेज़ बुखार चढ़ा तो इसे सामान्य माना गया लेकिन दूसरे दिन सुबह जिस जगह पर सूई लगी थी वहां पर छाला पड़ गया. इन्द्रेश ने अपने घर के पास एक नर्सिंग होम में डॉक्टर को दिखाया लेकिन जब हाथ सुन्न होने लगा तो वह 13 सितम्बर को जिला अस्पताल गया. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसका सिटी स्कैन कराया तो हाथ में सूई का टूटा हुआ टुकड़ा दिखाई दिया.
यह भी पढ़ें : यूपी की शादियों में बढ़ेगी खुशियों की झलक 100 मेहमान हो सकेंगे शामिल
यह भी पढ़ें : हर बड़ा निवेशक चाहता है यूपी में निवेश
यह भी पढ़ें : विपक्ष को योगी का मशविरा : बीजेपी से आकर ट्रेनिंग लें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी
डॉक्टर ने एहतियातन उसके हाथ का एक्सरे भी कराया. एक्सरे में भी सूई दिखाई दी. इसके बाद 18 सितम्बर को उसके हाथ का आपरेशन कर सूई निकाली गई. आपरेशन के बाद भी उसका एक हाथ और एक पैर पूरी तरह से सुन्न है. उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है.