जुबिली न्यूज डेस्क
यूक्रेन में चल रहे यु्द्ध के बीच चीन ने शनिवार को घोषणा की है कि वो 2022 में अपने रक्षा बजट में 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी करेगा।
अमेरिका के बाद चीन का ही सबसे बड़ा रक्षा बजट है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक सरकारी बजट रिपोर्ट से पता लगता है कि चीनी सरकार ने 230 अरब डॉलर (लगभग 17,577 अरब रुपये) राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवंटित किए हैं।
चीनी सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की अंग्रेजी वेबसाइट पर जानकारों के हवाले से बताया गया है कि सकारात्मक आर्थिक विकास और सुरक्षा खतरा बढऩे की वजह से चीन ने अपना रक्षा बजट बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें : …तो चीन को पहले से पता था कि रूस यूक्रेन पर हमला करने वाला है?
यह भी पढ़ें : नहीं रहे Shane Warne : उस गेंद ने वॉर्न की जिंदगी बदल कर रख दी थी….
यह भी पढ़ें : यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूसी टीवी चैनल के पूरे स्टाफ ने दिया ऑन एयर इस्तीफ़ा
इससे पहले पिछले साल मार्च में चीन ने 209 अरब डॉलर का रक्षा बजट पेश किया था। बीते साल चीन का रक्षा बजट 6.8 फीसदी बढ़ा था और साल 2020 में कोरोना के बावज़ूद ये 6.6 प्रतिशत था।
चीन का रक्षा बजट उसके वार्षिक जीडीपी अनुमान से भी अधिक है। शनिवार को प्रधानमंत्री ली केकियांन ने ऐलान किया कि बीजिंग की वार्षिक जीडीपी दर 5.5 फीसदी रह सकती है।
#BREAKING China defence budget to grow 7.1 percent in 2022: budget report pic.twitter.com/eST2Jc0ZvJ
— AFP News Agency (@AFP) March 5, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन की संसद के वार्षिक सत्र के उद्घाटन के दौरान ली केकियांन ने कहा, “बीजिंग सैन्य प्रशिक्षण और युद्ध की तैयारी को बढ़ाएगा और चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों की रक्षा करेगा।”
वहीं पिछले हफ्ते जर्मनी ने भी रूस की आक्रामकता को देखते हुए रक्षा बजट में बड़ा इजाफा किया था। जर्मनी ने इस वर्ष अपने सशस्त्र बलों के विशेष कोष में 100 अरब यूरो देने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान: पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 30 की मौत
यह भी पढ़ें : रोज़ ड्रग्स लेने का दावा करने वाली लेडी डॉन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : उसके घर पर मिली 132 बोतल शराब मगर हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार
जर्मनी का रक्षा बजट अब कुल जीडीपी का 2 फीसदी है। इससे पहले साल 2021 में जर्मनी का पूरा रक्षा बजट ही 47 अरब यूरो का था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी अपने पुराने हो चुके टॉरनैडो की जगह अमेरिका से एफ-35 लड़ाकू विमान खरीद सकता है।