जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोलियां चलाये जाने की खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी भी चुनाव मैदान में है. ओवैसी का काफिला मेरठ से गाज़ियाबाद जा रहा था, इसी बीच छिजारसी टोल प्लाज़ा पर तीन चार हथियारबंद लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जिस गाड़ी में ओवैसी सवार थे उस गाड़ी चार गोलियां लगी हैं. गाड़ी में सवार असदुद्दीन ओवैसी समेत भी लोग सुरक्षित हैं.
इस हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर चार राउंड फायर किये गए हैं. फायरिंग करने वाले तीन से चार लोग थे. हमले के बाद सभी बदमाश भाग गए लेकिन अपने असलहे वहीं छोड़ गए हैं. इस हमले में एक गोली गाड़ी के टायर पर और बाकी दरवाजों पर लगी हैं.
उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव में हिंसा का यह पहला मामला है जिसमें किसी राष्ट्रीय नेता को निशाने पर लिया गया. अब तक ज़बानी जंग चल रही थी. ओवैसी की गाड़ी के दरवाजों पर जिस जगह पर गोलियां लगी हैं उससे साफ़ तौर पर पता चलता है कि हमलावरों का मकसद सिर्फ डर फैलाना था, किसी को मारना नहीं. जिस तरह से गाड़ी पर गोलियां चली हैं उससे गाड़ी में सवार लोगों के पैरों में ही चोट पहुँचने की संभावना थी. कोई भी फायर गाड़ी के शीशे पर नहीं किया गया है. हमला किसने किया यह अभी पता नहीं चल सका है.
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
यह भी पढ़ें : यूपी के पहले चरण के चुनाव में सभी दलों ने किया धन्ना सेठों पर भरोसा
यह भी पढ़ें : सेना की वर्दी पहनने पर पीएम मोदी को नोटिस, चल सकता है मुकदमा
यह भी पढ़ें : कूड़ेदान में वफादारी और इस्तीफों का पतझड़ कोई नया गुल खिलायेगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू