जुबिली न्यूज डेस्क
फायर पान के बाद अब फायर पानी पुरी ट्रेंड में है. फायर पान के बाद अब फायर पानी पुरी की धूम मची हुई है.आमतौर पर लोग फायर पान तो खाते ही थे, लेकिन अब फायर पानी पुरी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. मुजफ्फरपुर के बैरिया चौक से पहाड़पुर जाने वाले रोड में स्टेट बैंक के सामने प्रतिदिन शाम में फायर पानी पुरी की दुकान सज रही है.
सड़क किनारे मिलने वाले इस फायर पानी पुरी को खाने के साथ-साथ लोग इसके साथ अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब डाल रहे हैं. फायर पानी पुरी में दर्जनों तरीके का सामान मिलाया जाता है. इसके बाद खाने वाले को कपूर पराग लगाकर इसे परोसा जाता है.
ये भी पढ़ें-ताइवान के पूर्व राष्ट्रपति का बड़ा फैसला, 74 सालों में जो नहीं हुआ अब होगा
6 फ्लेवर की पानी पुरी
पानी पुरी के अलावा वह रगड़ा पूरी, दही पुरी जैसे 6 फ्लेवर का पानीपुरी बेचते हैं.जो भी इसके बारे में जान रहे हैं, एक बार इसका स्वाद चखने जरूर आ रहे हैं. लोग फायर गोलगप्पा खाते हुए फोटो भी खूब खिंचवा रहे है. दुकान पर फायर पानीपुरी 10 रुपये प्रति पीस की दर से मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-शमा सिकंदर ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया सेक्सी लुक, बढ़ाया टेम्पेरचर