क्राइम डेस्क
प्रदेश में पुलिस और प्रशासन का डर लगातार कम होता जाता रहा है। इसीलिए कोई भी चाहे वो आम आदमी हो या फिर बदमाश वारदात को अंजाम देने से पहले नहीं सोच रहे और आसानी से कानून को अपने हाथ में लेने से नहीं डर रहे। अभी कुछ दिन पहले अलीगढ में एक ढाई साल की मासूम की हत्या कर दी गई। पुलिस अभी इस केस में उलझी ही थी कि प्रदेश के देवरिया जिले में एक कोचिंग में छात्र की आगे बैठने को लेकर अन्य छात्रों ने हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के देवरिया जिले में रणजीत नाम के छात्र का कोचिंग में आगे बैठने को लेकर अन्य छात्रों के साथ विवाद हो गया। इस बात से नाराज छात्रों ने मिलकर रणजीत को पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया, जहां अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। इसके बाद छात्रों ने उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसके बाद मृतक छात्र के कुछ दोस्तों ने एक आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मृतक के दोस्तों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया है। वही, अन्य की तलाश में जुट गयी है।
पुलिस के अनुसार घटना खुखुंदू थाना क्षेत्र के बंजरिया शुक्ल गांव की है। यहां के निवासी रंजीत कुमार सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह बैकुंठपुर स्थित शत्रुधन शाही इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। वह मालीबारी चौराहा स्थित एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जाता था। दो दिनों पूर्व कोचिंग में अहिलवार गांव के रहने वाले एक छात्र से आगे बैठने को लेकर रंजीत का विवाद हो गया था।
रंजीत कोचिंग पढ़कर शनिवार की सुबह बाइक से घर लौट रहा था तभी दो दिन पहले जिन छात्रों से उसका विवाद हुआ था उन सभी ने उसे रास्ते में रोक लिया और घेरकर पिटाई शुरू कर दी। आरोपी छात्रों ने रंजीत को इतना पीटा कि उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस घटना की सूचना पाकर कोचिंग के अन्य छात्रों ने एक आरोपी को दौड़ाकर पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं एएसपी ने कहना है कि छात्र की पीट-पीट कर हत्या की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही उनको पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।