Sunday - 3 November 2024 - 7:43 AM

उत्तराखंड को हराकर उत्तर प्रदेश कूच बिहार अंडर-19 क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में, काव्य तेवतिया चमके

काव्य तेवतिया


उत्तराखंड के कांशीपुर में खेले गए इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उत्तराखंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 273 रन का स्कोर ही बना सकी।

उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और उत्तराखंड की टीम को कम स्कोर पर रोकने में कामयाब रही। उत्तर प्रदेश की तरफ से आदित्य कुमार सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाये जबकि शुभम मिश्रा ने जानदार गेंदबाजी करते हुए चार सफलता हासिल की।

जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 242 रन का स्कोर ही बना सकी। इस स्कोर में अक्षय दुबे ने 57 और काव्या तेवतिया ने 43 रन की अहम पारी खेली।

हालांकि दूसरी पारी में गेंदबाजी करने उत्तर प्रदेश की टीम ने उत्तराखंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया और 288 रन के स्कोर पर रोक दिया। इस तरह से उत्तर प्रदेश की टीम को दूसरी पारी में 320 रन का लक्ष्य मिला। उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से यशु प्रधान ने तीन शुभम मिश्रा ने दो विकेट चटकाये।

लक्ष्या का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी से बेहतर प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

उत्तर प्रदेश की टीम ने 320 के लक्ष्य को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। उत्तर प्रदेश की तरफ से काव्या तेवातिया ने पहली पारी की तरफ दूसरी पारी में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 129 रन की पारी खेली जबकि शुभम मिश्रा ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए नाबाद 62 रन की पारी खेलकर उत्तर प्रदेश को तीन विकेट की रोमांचक जीत दिला दी। इस जीत के साथ यूपी की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जहां अब उसका अब केरल के खिलाफ मुकाबला होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com