जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आसिफ अली की शानदार गेंदबाजी के बदौलत मल्टी फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट एरीना (एमपीसीए) ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग के खिताबी मुकाबले में इकाना रेंजर्स को चार विकेट से पराजित कर ट्रॉॅफी पर कब्जा कर लिया।
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता में बदौलत मल्टी फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट एरीना की टक्कर अखिलेश दास स्टेडियम पर इकाना रेंजर्स से थी। इकाना रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करतेकह हुए 40 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन का मामूली स्कोर बनाया।
मल्टी फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट एरीना (एमपीसीए) की तरफ से आसिफ अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में तीन मेडन देते हुए चार विकेट चटकाये जबकि मोनू और विजय ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये।
यह भी पढ़ें : UP में बन रहे Sports यूनिवर्सिटी की कमान क्या इस खिलाड़ी को सौंपेगी योगी सरकार ?
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : कोहली का IPL में अब तक रूठा है बल्ला
वहीं इकाना रेंजर्स की तरफ से सूरज ने सबसे ज्यादा 62 जबकि अजय ने 52 रन का योगदान दिया। इसके आलावा अंजनी ने 33 रन का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मल्टी फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट एरीना (एमपीसीए) की टीम ने 36.5 ओवर में छह विकेट खोकर 196 रन बनाकर इस खिताबी मुकाबले को चार विकेट से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें : नो बॉल विवाद : ऋषभ-शार्दुल पर ज़ुर्माना तो सहायक कोच निलंबित
यह भी पढ़ें :इस मिशन के तहत योगी सरकार देने वाली है खिलाड़ियों को बड़ी सौगात
मल्टी फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट एरीना (एमपीसीए) की तरफ से कृतज्ञा सिंह ने सबसे ज्यादा नाबाद 68 रन बनाये। सर्वश्रेष्ठï बल्लेबाज का पुरस्कार एसआरके स्पोट्र्स क्लब के पवन राय को चुना गया जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब इकाना रेंजर्स के राजीव रतन राय को दिया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब वरूण देव को दिया गया।