जुबिली स्पेशल डेस्क
बेंगलुरु में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट की पराजय झेलनी पड़ी है। पहली पारी में 46 रन पर ढेर होने के बाद दूसरी पारी में सरफराज खान के शतक जबकि विराट और पंत के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने अपनी हार को एक दिन के लिए जरूर टाल दिया था लेकिन टेस्ट के पांचवें दिन कीवियों ने भारत को आठ विकेट से पराजित कर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।
वहीं भारत की इस हार के बाद बीसीसीआई ने सीरीज के बाकी दो टेस्ट के लिए टीम में बदलाव किया है और स्टार ऑल-राउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर टीम में मौका दिया है।
सुंदर इस वक्त रणजी के रण में पसीना बहा रहे हैं और रविवार को दो विकेट लेने से पहले उन्होंने मैच की पहली पारी में 152 रन बनाए है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक विज्ञप्ति में कहा, सुंदर दूसरे टेस्ट से पहले पुणे में टीम के साथ जुड़ेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) ), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर.