Thursday - 31 October 2024 - 4:31 AM

फुटपाथ पर मौत के बाद कूड़ा गाड़ी से गई लाश

प्रमुख संवाददाता

लखनऊ. मौजूदा दौर में लोगों की संवेदनाएं जैसे दम तोड़ चुकी हैं. मामला बलरामपुर जिले का है. तहसील के बाहर सड़क पर एक व्यक्ति की अचानक तबियत खराब हो गई. अनवर अली नाम का यह व्यक्ति फुटपाथ पर ही लेट गया. कुछ ही देर में वहीं उसकी मौत हो गई. अचानक मौत की खबर सुनकर मेडिकल टीम मौके पर पहुँची और कोरोना जांच कर वापस लौट गई. तहसील कार्यालय के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने नगर निगम से कूड़ा गाड़ी मंगवाई और उसी पर शव को भेज दिया. पुलिस ने लाश को कूड़ा गाड़ी पर भिजवाया जबकि मौके पर एम्बुलेंस भी मौजूद थी.

कूड़ा गाड़ी पर लाश जाते देखकर मौके पर मौजूद व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल हुआ तो डीएम कृष्णा करुणेश जांच एसडीएम उतरौला को सौंप दी है. एसपी देव रंजन वर्मा ने सीओ उतरौला को भी एसडीएम के साथ लगाया है. वीडियो में नज़र आ रहे पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : 100 करोड़ की ठगी करने वाला कैंडी बाबा हुआ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : इस दवा से ठीक हो जाएगा कोरोना

यह भी पढ़ें : सब ताज उछाले जायेंगे सब तख्त गिराए जायेंगे

यह भी पढ़ें : बगैर स्क्रीनिंग बस में सवारी कही पड़ न जाये भारी

जानकारी के अनुसार बलरामपुर के सहजौरा गाँव के अनवर अली किसी काम से तहसील आये थे. शाम को 5 बजे तहसील उतरौला गेट के पास उनकी अचानक तबियत खराब हुई और वहीं उनकी मौत हो गई.मौके पर मौजूद सब इन्स्पेक्टर रवीन्द्र कुमार रमन, सिपाही शैलेन्द्र वर्मा और शुभम पटेल ने मेडिकल जांच के बाद लाश को कूड़ा गाड़ी से भिजवा दिया. वीडियो देखने के बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com