जुबिली न्यूज डेस्क
अक्सर जुबान फिसलने से अर्थ का अनर्थ हो जाता है। बात कहां से कहां पहुंच जाती है। ऐसा ही एक संसद में हुआ जब लोकसभा में एक चर्चा के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले की जुबान फिसल गई, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को कहना पड़ा की वो अभी जिंदा हैं।
दरअसल लोकसभा में एक चर्चा के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले किरेन रिजिजू की तारीफ कर रहीं थीं, लेकिन ये तारीफ तब की थी जब रिजिजू खेल राज्य मंत्री थे।
इसी बात को कहने के दौरान सुप्रिया सुले से गलती हुई और उन्होंने मंत्रालय में नहीं रहने के बजाय यह कह दिया कि केंद्रीय मंत्री अब नहीं रहे…।
एनसीपी सांसद सुले अपनी बात बोलती ही जा रही थीं, उन्हें इस गलती का जरा सा भी अहसास नहीं था, लेकिन इस दौरान सदन में मौजूद अन्य सदस्यों ने इसे नोटिस किया और सुले का ध्यान उनकी गलती पर दिलाया। इस पर वह चौक गईं।
यह भी पढ़ें : आप भी हो जाए सावधान, पड़ोसी देश में कोरोना से हाहाकार
यह भी पढ़ें : अब पूर्व मंत्री के सरकारी फर्नीचर साथ ले जाने पर मचा बवाल
यह भी पढ़ें : इमरान खान के साजिश के आरोप पर अमेरिका ने क्या कहा?
सबसे पहले सुप्रिया सुले के इस बयान पर ध्यान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का गया। उन्होंने सुले के बयान को सही करते हुए कहा कि रिजिजू अब खेल मंत्री नहीं हैं। इसके बाद जैसे ही सुले को अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने इसे ठीक करते हुए माफी भी मांग ली।
इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी किरेण रिजिजू को हुआ तो उन्होंने मजकिया लहजे में कहा कि वो अभी जिंदा हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वो अभी जिंदा हैं और अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।
हालांकि तारीफ के लिए उन्होंंने एनसीपी सुप्रिया सुले का धन्यवाद भी किया।
I am very much alive and performing my duty @supriya_sule Ji..
Lighter note apart, thank you for the pleasant words because the spirit of sports transcend beyond politics and ideology to make one #TeamIndia pic.twitter.com/UsCRf1VBV0— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 4, 2022
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रिजिजू भाजपा के सबसे मुखर सदस्यों में से एक हैं। तीन बार अरुणाचल प्रदेश से सांसद चुने गए रिजिजू पहले खेल राज्य मंत्री थे, लेकिन 2021 के कैबिनेट फेरबदल में उन्हें कानून मंत्री बना दिया। यहां भी रिजिजू अपने मुखर स्वभाव के चलते चर्चा में बने रहते हैं।
यह भी पढ़ें : राहलु गांधी ने बताया कि क्या है पीएम जन-धन लूट योजना
यह भी पढ़ें : कबीर के बाद रेणु ही हैं जो…
हाल ही में जब देश के मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि सीबीआई की विश्वसनीयता खतरे में हैं, तब केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा था कि अब सीबीआई पिंजरे का तोता नहीं है, बल्कि वो एक बेहतरीन जांच एजेंसी है, जो अपना कर्तव्य सही तरीके से निभा रही है।