जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना काल में भव्य और बड़ी शादी करने के बारे में आप सोच भी नहीं सकते। भारत जैसे देश में जहां शादियों में सैकड़ों लोगों का हुजूम जुटता है वहां कोरोना महामारी ने 50 मेहमानों पर ला दिया।
कोरोना काल में लोग नज़दीकी रिश्तेदारों के साथ छोटे-से समारोह में शादी कर रहे हैं, लेकिन मलेशिया में रविवार को हुई एक ग्रैंड शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।
मलेशिया में एक कपल ने सिर्फ 20 मेहमानों की इजाजत के बावजूद अपनी शादी में 10 हजार मेहमान बुला लिए। अब आप सोच रहे होंगे कि उन्होंने इतनी भारी संख्या में मेहमान बुलाकर कानून तोड़ा होगा। जी नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है।
इस कपल ने शादी में हजारों मेहमान भी बुलाए लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी हो गया। ये शादी थी टेंकु मोहम्म्द हाफिज और ओसियाने अलाहिया की।
रविवार की सुबह ये शादीशुदा जोड़ा राजधानी कुआलालंपुर के दक्षिण में स्थित पुत्राजाया में एक भव्य सरकारी इमारत के बाहर खड़ा हो गया और धीरे-धीरे ढेर सारी कारों में मेहमान आए और इस जोड़े को अपनी शुभकामनाएं देते हुए चले गए।
किसी भी मेहमान ने अपनी कार से बाहर कदम नहीं निकाला। बस कार जोड़े के पास आकर धीरे हो गई और मेहमान कार की बंद खिड़कियों से इस जोड़े को शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ गए।
शादीशुदा जोड़े ने भी दूर से हाथ हिलाकर मेहमानों का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया।
इस तरह दस हजार मेहमान अपनी-अपनी कार में इमारत के सामने से गुजरते रहे और शादी में शरीक होते रहे। सड़क पर जैसे कारों का काफिला गुजर रहा था।
इस कपल ने ये खास तरीका अपनाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी किया और शादी में मेहमानों की संख्या पर लगे प्रतिबंध को भी नहीं तोड़ा।
यह भी पढ़ें : टीएमसी में शामिल बीजेपी सांसद की पत्नी ने तलाक की धमकी पर क्या कहा?
यह भी पढ़ें : ममता को मात देने के लिए बीजेपी का ये है मास्टरप्लान?
अब आप सोच रहे होंगे कि जब मेहमानों को शादी में बुलाया है तो उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया होगा। जी हां, इस खास शादी में 10 हजार मेहमानों को खाना भी खिलाया गया और उसमें भी नियमों का पूरा ध्यान रखा गया।
मलेशिया के मीडिया के अनुसार जब मेहमानों की कारें इमारत के सामने से बधाइयां देकर आगे बढ़ीं तो सभी को पहले से तैयार किए गए खाने के पैकेट दिए गए। मेहमानों ने खिड़की से ही ये पैकेट लिए और आगे बढ़ गए।
10 हजार मेहमानों को अपनी कारों में इमारत के सामने से होकर गुजरने में तीन घंटे का समय लगा।
यह भी पढ़ें : राजनीतिक दलों के लिए इतना अहम क्यों हुआ उत्तर प्रदेश?
यह भी पढ़ें : अलविदा दादा मोतीलाल बोरा जी
View this post on Instagram
कौन है ये शादीशुदा जोड़ा?
जिस तरह ये शादी करने का सामान्य तरीका नहीं था उसी तरह ये शादीशुदा जोड़ा भी सामान्य नहीं था। दूल्हे टेंकु मोहम्मद हाफिज के पिता टेंकु अदनान मलेशिया में एक प्रभावशाली राजनेता हैं और पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं। उन्होंने रविवार को अपना जन्मदिन भी मनाया।
उन्होंने फेसबुक पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मुझे बताया गया है कि यहां पर सुबह से 10 हजार से ज़्यादा कारें पहुंच चुकी हैं। मैं और मेरा परिवार सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मौजूदा स्थिति को समझने और कार से बाहर निकले बिना शादी में शामिल होकर प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। ”
यह भी पढ़ें : मंदिर के बहाने चुनावी अभियान, एक तीर से दो शिकार करेगी वीएचपी
यह भी पढ़ें :पीके ने क्यों की इस ट्वीट को सेव करने की अपील
यह भी पढ़ें : क्या वाकई विपक्षी दल किसानों के साथ हैं?
हालांकि, शादी के एक दिन बाद दूल्हे के पिता टेंकु अदनान को पांच लाख डॉलर (लगभग 3 करोड़ 68 लाख रुपये) के भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया गया और उन्हें जुर्माने सहित 12 महीने जेल की सज़ा सुनाई गई।
मलेशिया कोरोना महामारी की नई लहर का सामना कर रहा है। अब तक देश में कोरोना वायरस के 92 हजार मामले सामने आ चुके हैं और 430 लोगों की जान जा चुकी है।