Monday - 28 October 2024 - 10:20 AM

आख़िर क्यों छात्राओं ने CM को खून से लिखा पत्र?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। गाजियाबाद के एक स्कूल की छात्राओं ने मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से एक पत्र लिखा है। अब सवाल है आखिर ऐसी क्या वजह है कि छात्राओं को अपने खून से पत्र लिखना पड़ा है। इतना ही नहीं ये पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस चार पेज में ऐसा क्या लिखा है जिसकी चर्चा अब तेज हो गई है। दरअसल इस पत्र के माध्यम से छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल पर छेडख़ानी का आरोप लगाया है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रिंसिपल हर दिन किसी न किसी लडक़ी से ऑफिस में बुलाकर छेडख़ानी करता है। जब लड़कियां विरोध करती हैं, तो बर्बाद करने की धमकी देता है।

पुलिस भी हमें डराती-धमकाती है। बाबाजी हम सब भी आपकी ही बेटियां हैं। हमें न्याय दीजिए। सोशल मीडिया पर पत्र और पूरी घटना अब तेजी से वायरल हो गई है।

इस वजह से पुलिस भी हरकत में आ गई है और आनन-फानन में वेब सिटी थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह प्रिंसिपल राजीव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला वेब सिटी थाना के शाहपुर बम्हैटा गांव स्थित किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल का बताया जा रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार छात्राओं ने प्रिंसिपल राजीव पर अपने रूम में बुलाकर छेड़छाड़ करने का बड़ा आरोप लगाया है। वहीं प्रिंसिपल ने एफआईआर करवाई।

छात्राओं ने पत्र में लिखा

छात्राओं ने पत्र में लिखा कि बाबाजी हम किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल बम्हैटा गांव में पढ़ने वाली लड़कियां हैं। हमारे स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव पांडेय रोज किसी न किसी लड़की को अपने ऑफिस में बुलाकर हमारे साथ गलत हरकत करते थे और धमकाते थे कि यदि यह बात किसी को बताई हो हमें बर्बाद कर देंगे।

उनके डर से ज्यादातर लड़कियां चुप रहती हैं। हमने कुछ लड़कियों ने 21 अगस्त को हिम्मत करके यह बात अपने घर बताई तो हमारे माता-पिता इकट्ठे होकर महिला पार्षद प्रमोद यादव के साथ स्कूल गए। जहां उन्होंने प्रबंधक से बातचीत की।हमारा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

स्कूल के प्रबंधक ने हमें स्कूल आने से मना कर दिया है। आपसे अनुरोध है कि हमें मिलने का समय दें. बाबाजी हम सब भी आपकी ही बेटियां हैं। हमें न्याय दीजिए।
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामला दर्ज कर लिया था और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और छात्राओं से छेडख़ानी और बेड टच करने का आरोप है। वहीं आरोपी के सर पर चोटें थीं जबकि उसे आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com