न्यूज डेस्क
दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है। लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। दीपावली के बाद से यह समस्या और बढ़ गई है। फिलहाल दिल्ली के प्रदूषण पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार से सवाल पूछा है और साथ ही उन्होंने कहा कि इस खराब वातावरण में किसी भी प्रकार की कोई खेल गतिविधि नहीं होनी चाहिए।
सासंद गौतम गंभीर ने प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, “कोई भी मैच या स्पोर्टिंग इवेंट दिल्ली की जनता से बड़ा नहीं है। मेरा मानना है कि दिल्ली में जब तक कोई मैच नहीं आयोजित होना चाहिए तब तक प्रदूषण का स्तर नीचे नहीं आ जाता। दिल्लीवासियों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा प्रदूषण का है, जिससे लोग परेशान हैं।
सांसद गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चेतावनी देते हुए पूछा कि वे दिल्ली की जनता को बताएं कि उन्होंने बीते साढ़े चार साल में दिल्ली में फैलते प्रदूषण के कम करने के लिए क्या किया है?
यह भी पढ़ें : ‘सरदार पटेल जैसे महापुरुष को एक न एक दिन उनके शत्रुओं को भी नमन करना पड़ता है’
यह भी पढ़ें : किसने करायी भारतीय पत्रकारों और कार्यकर्ताओं की जासूसी
मालूम हो कि 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला होना है, जिसके लिए बीसीसीआई तैयार है।
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में होने वाला टी20 मैच योजना के तहत होगा। इसे कहीं दूसरी जगह आयोजित नहीं किया जाएगा।
बताते चले कि बांग्लादेश की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और अपनी तैयारी में जुट गई है। ऐसे में इस मुकाबले को रद्द करना बीसीसीआई के लिए घाटे का सौदा होगा, लेकिन प्रदूषण खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए भी चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें : तो क्या 30 साल बाद डूब जायेगी मुंबई
यह भी पढ़ें : कश्मीर में बंगाली मजदूरों की हत्या पर राजनीति तेज