जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है। पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ तेलंगाना में चुनाव हो रहे हैं।
ये सभी चुनाव किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है क्योंकि अगले साल ही लोकसभा चुनाव होने वाला है। उधर विपक्ष अक्सर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर सवाल खड़ा करता है और वो चुनाव आयोग से इसके हैक होने की शिकायत करता रहता है। वहीं लोग भी इसकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर कई तरह का सवाल खड़ा करता हुआ नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर गौर करें तो उसमें एक शख्स ईवीएम में अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट देता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बताया जा रहा है क्योंकि बूथ के अंदर फोन लेकर जाना और ईवीएम पर वोट देते हुए वीडियो बनाना मना होता है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद चुनाव व्यवस्था और गोपनीयता चुनाव व्यवस्था और गोपनीयता को लेकर अब सवाल पूछ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो किसने बनाया था और उसके पीछे क्या सोच थी, इसको लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है किसी ने इस वीडियो पोस्ट को फेसबुक पोस्ट कर दिया था और इसमें आप देख सकते हैं कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी उमेश त्रिपाठी का नाम और उसका चुनाव चिन्ह साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
वायरल वीडियो के आने के बाद चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा है कि उसने क्या तैयारियां की थी क्योंकि निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र में किसी भी तरह के कैमरे और मोबाइल के ले जाने पर मनाही कर रखी थी और तब ऐसा कैसे हो गया है।ोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर बूथ के अंदर नहीं जा सकता लेकिन वोट डालने के दौरान ईवीएम की वीडियो सामने आने पर चुनाव आयोग सवालों के घेरे में है।