Tuesday - 29 October 2024 - 2:43 AM

आखिर कौन हैं भगवान श्रीराम के वंशज?

न्यूज डेस्क

बीजेपी के शासनकाल में भगवान राम की महत्ता किसी से छिपी नहीं है। जो जितना बड़ा राम भक्त उसकी बीजेपी में उतना बड़ा कद। अभी तक बीजेपी के नेताओं में सबसे बड़़ा रामभक्त बनने की होड़ लगी थी और अब राजस्थान के राजघरानों में राम का वंशज बताने की होड़ लगी है।

राजस्थान के दो पूर्व राजघरानों में खुद को भगवान राम का वंशज बताने की होड़ मच गई है। बीते दिनों बीजेपी सांसद और पूर्व जयपुर राजघराने की सदस्य दीयाकुमारी ने अपने को भगवान राम का वंशज बताया था। अब पूर्व मेवाड़ राजघराने उदयपुर के अरविंद सिंह मेवाड़ ने भी खुद को भगवान राम का वंशज बताया है।

यह भी पढ़ें : गरीबी क्या न कराए, अपने ही बच्चों को बेंचने को मजबूर हुई मां

यह भी पढ़ें : तो सैलरी को लेकर था जोमैटो कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन

बताते चलें कि राम जन्म भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। भगवान राम के वंशज होने को लेकर राजस्थान में कई नेताओं के बयान आ चुके हैं।

इसी कड़ी में अरविंद सिंह मेवाड़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि ऐतिहासिक रूप से सिद्ध है कि उनका परिवार की राम का वंशज है।

अरविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह ऐतिहासिक रूप से सिद्ध है कि मेरा परिवार श्री राम का प्रत्यक्ष वंशज है।’  उन्होंने आगे लिखा है, ‘… हम राम जन्मभूमि पर कोई दावा नहीं करना चाहते लेकिन हमारा मानना है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर अवश्य बनना चाहिए।’ 

गौरतलब है कि अरविंद मेवाड़ प्रत्यक्ष रूप से किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े हैं। हालांकि जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी राजसमंद से बीजेपी सांसद हैं।

मालूम हो कि इसके पहले दीया कुमारी ने कहा था कि भगवान श्रीराम के वंशज पूरी दुनिया में हैं, जिनमें उनका परिवार भी है। दीया के अनुसार उनका परिवार भगवान राम के बेटे कुश का वंशज है।

दीया कुमारी ने 11 अगस्त को कहा था, ‘हम भगवान राम के वंशज है। इसका आधार हमारे पास हस्तलिपि, वंशावली, दस्तावेज हमारे पोथी खाने में मौजूद है।’

यह भी पढ़ें :  शर्मनाक : हिरासत में आदिवासियों ने मांगा पानी तो पेशाब पीने के लिए किया मजबूर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com