जुबिली स्पेशल डेस्क
लाहौर। बीते कुछ दिनों पाकिस्तान की राजनीतिक में उठापटक मची हुई है। माना जा जा रहा है कि इमरान खान की कुर्सी आज जा सकती है क्योंकि पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है।
ऐसे में कहा जा रहा है कि इमरान खान बतौर पीएम अपनी पारी खेल चुके हैं और आज उनका विकेट गिरना तय माना जा रहा है। इमरान खान लगातार सदन से गायब नजर आ रहे हैं।
जब से इमरान सरकार के खिलाफ संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने की बात सामने आई तब से तब से इमरान नेशनल असेंबली से किनारा करते नजर आ रहे हैं और आज भी यही देखने को मिला है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर किस वजह से इमरान खान नेशनल असेंबली नहीं आ रहे हैं।
उधर पाकिस्तान की संसद में आज रात विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. उससे पहले इमरान खान की पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर कर दिया है…इस पूरे प्रकरण पर पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने एक बड़ी बात कही है। देश के जाने-माने चैनल के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने खुलासा करते हुए बताया है कि इमरान खान की पार्टी के नेताओं से उनकी बात हुई है. पीटीआई के नेता ने कहा कि ये रणनीति बनाई गई है कि हमें लंबी-लंबी तकरीरें करनी हैं। इसी क्रम में शाह महमूद कुरैशी ने लंबा भाषण दिया है।
इसके पीछे ये हो सकते हैं कारण
हामिद मीर की माने तो अगर लंबे-लंबे भाषण होते हैं. और अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो पाना काफी मुश्किल होगा और ऐसे स्थिति में कोर्ट की अवमानना मानी जायेगी।
इस पर कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट या तो स्पीकर पर लगेगा या फिर डिप्टी स्पीकर पर बड़ा एक्शन हो सकता है। इतना ही नहीं उनपर भी एक्शन होगा जो लंबे भाषण दे रहे हैं। इस वजह से इमरान संसद में नहीं आ रहे हैं ताकि उनपर कोर्ट अवमानना का कोई केस न बने। इसके साथ ही इमरान पर्दे के पीछे अच्छा गेम खेल सकते हैं और उनका विकेट कुछ और वक्त के लिए सुरक्षित रह सकता है।