जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। इस वजह से यहां पर सियासी सरगर्मी एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है।
बीजेपी अपने कुनबे को और मजबूत करने में जुटी हुई है जबकि कांग्रेस यूपी में अपनी खोई हुई जमीन को दोबारा हासिल करने के लिए लगातार जमीनी स्तर पर मेहनत कर रही है।
दूसरी ओर बसपा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर मायावती ने बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
बात अगर समाजवादी पार्टी की जाये उसने पहले ही ऐलान किया है कि विधान सभा चुनाव में किसी भी बड़े दल के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा लेकिन छोटी पार्टी के साथ लेकर चलेगी।
अखिलेश यादव ने हाल में कहा था कि सपा किसी भी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी लेकिन छोटे दलों को साथ जरूर रखा जायेगा।
यह भी पढ़े : शिवपाल ने कहा-नहीं है परिवार में किसी तरह का मनमुटाव, क्या अखिलेश से मिलाएंगे हाथ
इसके साथ शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा के साथ गठबंधन करने का इशारा कर चुके हैं। शिवपाल यादव ने हाल में टीवी-9 से बातचीत में अखिलेश को लेकर बड़ा खुलासा किया है। चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ से दो साल से वह भतीजे अखिलेश के जवाब का इंतजार कर रहे है।
दरअसल चाचा शिवपाल कई मौकों पर सपा के साथ गठबंधन की करने का प्रस्ताव कई बार दिया है लेकिन इस पर अखिलेश ने अब तक कोई ठोस जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक इंतजार के बाद भी उन्हें अखिलेश यादव की तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें : जानिये कब बरसेंगे भटके हुए बादल और कब मिलेगी गर्मी से राहत
यह भी पढ़ें : सत्ता की पंचायत से बेदखल होता विपक्ष
शिवपाल ने इस चैनल से बातचीत में यहां तक कह दिया है कि अगर अखिलेश ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया उनकी पार्टी प्रसपा यूपी में 403 पर ताल ठोंक सकती है। इस दौरान शिवपाल ने कहा कि नेताजी का आशीर्वाद उनके साथ है।
यह भी पढ़ें : एनबीआरआई में जल्दी शुरू होगी डेल्टा वेरिएंट की जांच
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से कहा मेरी बैरक में टीवी लगवा दो
इससे पहले शिवपाल ने अयोध्या ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि हमारे परिवार में कभी मनमुटाव नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मनमुटाव का सवाल ही नहीं, न पहले कभी पहले ऐसा था और न आज है। शिवपाल ने अयोध्या के साधु संतो से आशीर्वाद लिया था।