Monday - 29 July 2024 - 5:38 PM

अकबरनगर के बाद अब अबरार नगर की बारी, एलडीए की टीम ने किया सर्वे

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के अकबरनगर को गिराने के बाद एलडीए की टीम ने कुकरैल नदी की जमीन पर अन्य कब्जो का सर्वे शुरू कर दिया है. एलडीए नगर निगम और सिचाई विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को भारी पुलिस बल को साथ लेकर अहरार नगर, खुर्रम नगर, रहीमनगर, पंतलगर, इन्द्रप्रस्थ नगर का सर्वे किया। जिसमें लगभग 700 से ज्यादा अवैध निर्माण मिले हैं.

इन जगहों पर किया जा रहा है सर्वे

लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम ने कुकरैल नदी किनारे बसे अकबरनगर में कार्रवाई के बाद अब अबरार नगर, खुर्रम नगर, रहीम नगर और पंत नगर जैसे इलाकों में भी सर्वे किया जा रहा है. यहां 700 के करीब अवैध मकानों दुकानों को चिन्हित किया गया है.नदी के डूब क्षेत्र में कहीं जगह अवैध मकान बने हैं. कई जगह तो बहुमंजिला कॉमर्शियल कांप्लेक्स भी बना दिए गए हैं. सिंचाई विभाग भी कुकरैल नदी के किनारे अवैध निर्माणों की पहचान में जुटा है और जल्द ही अवैध कब्जाधारकों को नोटिस जारी किए जा सकते हैं. अबरार नगर में भी नदी किनारे झुग्गी बस्ती पाई गई है. एलडीए एक डेढ़ महीने में इन इलाकों में सर्वे पूरी कर रिपोर्ट दे सकता है. इसके बाद बुलडोजर कार्रवाई हो सकती है.

यूपी सरकार इतनी बड़ी अवैध बस्ती को हटा कर गोमती रिवर फ्रंट की तहत रिवर फ्रंट बनेगा. लखनऊ के पॉश इलाके से हटाकर चिडियाघर भी ट्रांसफर किया जाएंगा. पर्यावरण के लिहाज से इस इलाके को बड़ा इको टूरिज्म हब बनाया जाएंगा.

बनेगा इको टूरिज्म हब

इस अभियान में करीब 24.5 एकड़ जमीन पर बने 1200 से अधिक अवैध निर्माण जमींनदोज किए गए है. यूपी सरकार अब इस क्षेत्र को इको टूरिज्म का हब बनाएगी. लखनऊ के चिड़ियाघर को भी इसी जगह सीफ्ट किए जाने की योजना बनाई जा रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुकरैल नदी के पुनर्जीवन के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बहुत लड़ाई लड़ी है. सीएम योगी के प्रयासों का असर अब दिखा और कोर्ट ने भी योगी सरकार की कार्रवाई को सही मान लिया है.

अब यहां चलेगा बुलडोजर

अकबरनगर में अवैध बस्तियों का ध्वस्तीकरण होने के बाद अब रहीम नगर और अबरार नगर के अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएंगा. इस संबंध में कब्जाधारियों से चर्चा के बाद मुहिम शुरु होगी. वहां के स्थानिय लोगों का कहना है कि इस इलाके में लगातार सर्वे किया जा चुका है. अवैध कब्जाधारियों को कई बार नोटिस दिए गए थे. अब शायद फाइनल बात करके मकानों को तोड़ा जाएंगा. रहीम नगर और अबरार नगर में इस बात को लेकर पहले ही खलबली मच चुकी है. इधर रह रहे लोगों ने यह जगह छोड़ कर दूसरी जगहों पर जाना शुरु कर दिया है. इसको लेकर कई लोगों ने इस इलाके से दूर अपने घर बना लिए है.

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com