जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. लॉकडाउन खत्म होने के बाद रविवार को नक्खास बाज़ार भी लग जाने के बाद साप्ताहिक बाज़ार में पाँचों दिन बाज़ार लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले रविवार को नक्खास चौकी इंचार्ज और चौक पुलिस ने साप्ताहिक बाज़ार नहीं लगने दिया था. साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारियों ने दिन भर कोशिश की लेकिन शाम तक बात नहीं बन पाई थी.
सरकार द्वारा लॉकडाउन खत्म कर देने के बाद भी परम्परागत रूप से लगने वाले बाज़ार को पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज़ व्यापारियों ने ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली से मुलाक़ात की. मौलाना खालिद रशीद ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बताया कि नक्खास में साप्ताहिक बाज़ार हमेशा से लगता रहा है. इसे बंद नहीं किया जा सकता. करीब डेढ़ हज़ार परिवार इसी बाज़ार से होने वाली आमदनी की रोटी खाते हैं.
मौलाना के हस्तक्षेप के बाद नक्खास बाज़ार आज फिर से शुरू हो गया. अब मंगलवार को आलमबाग, बुद्धवार को महानगर, बृहस्पतिवार को अमीनाबाद, शनिवार को सदर और रविवार को नक्खास बाज़ार पहले की तरह से लगने लगे हैं.
यह भी पढ़ें : शनिवार को साप्ताहिक बाज़ार हुआ गुलज़ार तो व्यापारियों के खिले चेहरे
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन खत्म मगर नक्खास में पुलिस ने नहीं लगने दिया साप्ताहिक बाज़ार
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के दुकानदारों ने कहा, हम टकराव नहीं चाहते
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कल्याण सिंह ने बताया था कहाँ झुकता है उनका सर
बाज़ार खुलने के बाद साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद और महामंत्री अनिल सक्सेना ने नक्खास बाज़ार में व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे यह अनुरोध किया कि वह कोरोना गाइडलाइंस का पालन निरंतर करते रहें क्योंकि तीसरी लहर आने वाली है. व्यापारियों ने अपने नेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया और पूरे बाज़ार में मिठाई बांटकर बाज़ार खुलने की खुशियाँ मनाईं.