जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पिछले महीने किसी तरह से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हुए थे लेकिन एक बार फिर उनकी कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है क्योंकि ब्रिटेन के 2 कैबिनेट मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस वजह से उनके ऊपर भी दबाव बढ़ता नजर आ रहा है। इंटरनेशन मीडिया की रिपोर्ट की माने तो
मंगलवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने बोरिस सरकार से किनारा करते हुए अपना पद छोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया।
ऋषि सुनक ने अपने इस्तीफे की असली वजह भी बताते हुए कहा कि वह सरकार का साथ छोडऩे से दुखी हैं, लेकिन वे काफी सोचने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अब सरकार के साथ नहीं रहा जा सकता है। जनता उम्मीद करती है कि सरकार सही ढंग और गंभीरता से काम करेगी।
उन्होंने आगे कहा, ‘हो सकता है कि ये मेरा आखिरी मंत्री पद हो, लेकिन मेरा मानना ??है कि इन मानकों पर लडऩा जरूरी है और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज को नहीं रोक सकता। इसके अलावा यूके के संस्कृति सचिव नादिन डोरिस भी पीएम के सरकारी आवास पहुंचे हैं।
इससे पहले जून में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कुर्सी बच गई थी क्योंकि उन्होंने विश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल कर ली थी । इससे पहले उनकी कुर्सी जाने का खतरा मंडरा रहा था।
211 सांसदों को वोट के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी कुर्सी को बचा लिया था । दरअसल बीते कुछ दिनों से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बढ़ती महंगाई और पार्टीगेट स्कैंडल के चलते विपक्ष के निशाने पर थे लेकिन अब उनके प्रधानमंत्री बने रहने का रास्ता साफ हो गया था ।
इस जीत से एक बात तो साफ हो गई अब उनको कम से कम 12 महीनों तक किसी अन्य अविश्वास प्रस्ताव का सामना नहीं करना होगा। ब्रिटेन की मीडिया की माने तो अविश्वास प्रस्ताव के लिए कुल 359 वोट डाले गए थे।