Monday - 28 October 2024 - 9:05 AM

कुछ घंटों बाद खुद को कोसिएगा कि क्यों खरीदी थी गाड़ी, जानिये क्यों…

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. आने वाले दिनों में सड़कों पर गाड़ी लेकर गुज़रना दूभर हो जायेगा. वाहन मालिकों पर चौतरफा मार पड़ना शुरू हो चुकी है. एक तरफ रोजाना पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ टोल प्लाज़ा ने भी लिए जाने वाले अपने शुल्क में बढ़ोत्तरी कर दी है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर अब तक टोल नहीं लिया जाता था. पहली अप्रैल से वह भी वसूला जाने लगेगा. इतने सब के साथ ही अगर आपका वाहन 15 साल से पुराना है तो आपको ग्रीन टैक्स भी चुकाना होगा. गाड़ी के रीन्यूवल पर आठ गुना टैक्स देना होगा. गाड़ी के फिटनेस सार्टिफिकेट के लिए 62 गुना टैक्स भरना होगा.

आप सड़क पर अपनी गाड़ी लेकर निकलते हैं तो सबसे पहले उसमें तेल भराते हैं. तो आइये हम बात भी वहीं से शुरू करते हैं. आसमान छूते पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर चुनाव से पहले केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ने छूट दी थी. चुनाव के दौरान ही रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हो गया तो कच्चे तेल के दाम बढ़ गए. कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बावजूद सरकार ने दाम नहीं बढ़ाए लेकिन पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद महंगाई ने हमला बोलना शुरू कर दिया.

22 मार्च, 23 मार्च, 25 मार्च और 26 मार्च को 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई. 27 मार्च को 50 पैसे पेट्रोल पर बढ़े तो 55 पैसे डीज़ल पर बढ़ाए गए. 28 मार्च को पेट्रोल पर 30 पैसे और डीज़ल पर 35 पैसे बढ़ाए गए. 29 मार्च को पेट्रोल में 80 पैसे और डीज़ल में 70 पैसे बढ़ाए गए. 30 और 31 मार्च को पेट्रोल और डीज़ल पर 80-80 पैसों की बढ़ोत्तरी की गई.

एक तरफ बेतहाशा बढ़ते तेल के दाम गाड़ियों का ब्रेक लगाने को आमादा हैं तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई ने रही सही कसर पूरी करने का फैसला कर लिया है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से गुज़रना है तो अब बगैर पैसे वाली सेवा खत्म. टोल फ़ास्टटैग से वसूला जायेगा. मेरठ से दिल्ली जाने वालों से अब एक तरफ से 155 रुपये टोल वसूला जायेगा. ख़ास बात यह है कि अगर किसी की गाड़ी पर फ़ास्टटैग नहीं लगा है तो उसे एक तरफ के 155 रुपये शुल्क के स्थान पर 310 रुपये अदा करने होंगे. यानि दुगना शुल्क लिया जायेगा.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की मेहरबानी यहीं पर नहीं रुकी है. देश भर के टोल नाकों पर पहली अप्रैल से शुल्क बढ़ाकर वसूला जायेगा. यह बढ़ोत्तरी 10 रुपये से लेकर 65 रुपये तक की गई है.

यह भी पढ़ें : 15 साल से पुरानी गाड़ी है तो आज के बाद सोच समझकर निकलिएगा

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दामों में नौवीं बार हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है नई कीमत

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com