Tuesday - 29 October 2024 - 4:28 AM

20 साल बाद पता चला कि बेटा तो पड़ोस के गाँव में पल रहा है

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में राज्य महिला आयोग के सामने एक ऐसा अनोखा मामला पेश हुआ कि आयोग भी सकते में आ गया. आयोग ने पूरे मामले की गहनता से जांच कराने के आदेश दे दिए हैं. यह मामला 20 साल पुराना है.

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक दम्पत्ति ने राज्य महिला आयोग के सामने आयोग की जनसुनवाई में अपनी दर्दभरी दास्तान पेश की. इस दम्पति ने बताया कि 20 साल पहले अस्पताल में उन्होंने पुत्र को जन्म दिया था लेकिन अस्पताल ने उन्हें मरी हुई बेटी दे दी. बाद में उन्हें पता चला कि उन्हें तो बेटा पैदा हुआ था जो पास के गाँव में पल रहा है. उस बच्चे का नाम कुलदीप रखा गया है.

राज्य महिला आयोग को बताया गया कि कुलदीप अब 20 साल का हो गया है. उस बच्चे की शक्ल-सूरत और व्यवहार सब अपने माँ-बाप की तरह है.

यह भी पढ़ें : कंगना को अचानक ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली भले इंसान क्यों लगने लगे

यह भी पढ़ें : सिकन्दर जेल में तब तक रहेगा जब तक कि मर न जाए

यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने सदन में नीतीश से ऐसा क्या कहा कि एनडीए पढ़ाने लगा मर्यादा का पाठ

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है

महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने इस मामले की गहनता से जांच कराने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कुलदीप का डीएनए टेस्ट कराया जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com