जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड के किंग खान साल 2011 में ‘रावण’ के नाम से एक फिल्म लेकर आए थे. इस फिल्म के आने के बाद शाहरुख के ऊपर टैक्स चोरी का आरोप लगा था. 13 साल बाद इस मामले में किंग खान को राहत मिली है. उनपर जो आरोप लगा था वो बेबुनियाद था. आईए जानते है क्या था पूरा मामला….
शाहरुख खान पर क्या आरोप था?
साल 2011-12 में शाहरुख खान ने अपनी आय 83.42 करोड़ रुपये दिखाई, लेकिन आयकर विभाग ने इसपर विवाद किया, क्योंकि विभाग का ऐसा कहना था कि शाहरुख ने अपनी आय कम दिखाई है. लगभग चार साल के बाद डिपार्टमेंट ने उनकी टैक्स की गिनती 84.14 करोड़ रुपये के हिसाब से की. इसी को लेकर लंबे समय तक केस चला. हालांकि, अब शाहरुख के हक में फैसला आया है.
इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिब्यून (ITAT) का कहना है कि चार साल के बाद दोबारा इस मामले की जांच करना सही नहीं था. साथ ही जांच के बाद भी इनकम टैक्स अधिकारी कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सके. ऐसे में किंग खान ये केस जीत गए. बता दें कि जब किंग खान ने ब्रिटेन में टैक्स का भुगतान किया था तो टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा था कि इससे भारतीय राजस्व को नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें-भोपाल में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हुआ कुछ ऐसा, 7 नेता हुए घायल
शाहरुख खान की वर्कफ्रंट की बात करें तो…
बहरहाल, शाहरुख खान के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर बिजी चल रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं. ये फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.