जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। एशिया कप अब खत्म होने वाला है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच रविवार को खिताबी मुकाबला खेला जायेगा। भारतीय टीम के लिए एशिया कप कोई खास नहीं रहा। हालांकि शुरुआती दो मैच जीतकर भारत ने शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद सुपर-4 में उसको पाकिस्तान और श्रीलंका से हार का मुंह देखना पड़ा।
इस वजह से भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इस बीच खिताबी जंग से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान मैच में हुई एक घटना का खुलासा किया है।
उनके इस खुलासे से पूरे पाकिस्तान में सनसनी फैल गई है। दरअसल अफरीदी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी हाई वोल्टेज मैच में स्टेडियम में मौजूद उनकी बेटी ने भारतीय झंड़ा लहराया था।
इस पूरी घटना पर अफरीदी ने पाकिस्तान के एक नेशनल चैनल समा टीवी पर बतायी है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार 4 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल को लाइव देखने गया था। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें बताया था कि सिर्फ 10 प्रतिशत समर्थक पाकिस्तान से थे और अधिकांश भारत से थे।
Why Shahid Afridi's daughter was holding Indian flag???…#pakvsindia #PakvInd #INDvPAK pic.twitter.com/nV4HTMgodR
— Muhammad Noman (@nomanedits) September 5, 2022
अफरीदी ने कहा, ”मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि स्टेडियम में बमुश्किल 10 प्रतिशत पाकिस्तानी प्रशंसक थे और बाकी भारतीय प्रशंसक थे। वहां पाकिस्तानी झंडे मौजूद नहीं थे, इसलिए मेरी छोटी बेटी भारतीय झंडा लहरा रही थी। मुझे वीडियो मिला, लेकिन मैं इस बारे में दुविधा में था कि क्या इसे ऑनलाइन शेयर करें या नहीं,
बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी बुरी तरह फंस गये थे । गौतम गंभीर, युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह ने अफरीदी को करारा जवाब देने के बाद जावेद अख्तर ने उनको फटकार लगाई थी ।
जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने शाहिद अफरीदी के उपदेश को देखा। कितना मजेदार है कि उस आदमी के पास हमें ज्ञान देने का दुस्साहस है कि धर्म और राजनीति को मिक्स नहीं करना चाहिए। एक कहावत है कि दूसरे की आंख का तिनका देखने वाले खुद अपनी आंख का शहतीर नहीं देखते ।