Friday - 1 November 2024 - 4:53 PM

आखिर icc ने पूरन को क्यो दी सजा

टी-20 से पहले वेस्टइंडीज को लगा झटका, पूरन बॉल टैंपरिंग के चलते निलंबित

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में बॉल टैंपरिंग की थी। इतना ही नहीं उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इसके बाद आईसीसी ने उनके खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए चार मैचों के लिए निलंबित कर दिया।

बता दें कि पूरन ने इससे पहले अपने अपराध के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग थी। पूरन के निलंबित से वेस्टइंडीज टीम को टी-20 सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है।

https://twitter.com/ICC/status/1194541411871399936

तीन मैचों की सीरीज में नहीं खेलेंगे और उनके रिकॉर्ड में पांच डिमेरिट अंक जोड़े गए हैं। गौरतलब है कि तीसरा वनडे मैच लखनऊ में सोमवार को खेला गया था और शाई होप के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज टीम ने इसे 5 विकेट से जीता था।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि ‘खिलाड़ियों और खिलाडयि़ों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के लेवल तीन के उल्लंघन की बात स्वीकार करने के लिए निकोलस पूरन को चार निलंबन अंक दिए गए हैं।

आईसीसी ने दी कड़ी सजा

आईसीसी ने कहा, ‘वीडियो फुटेज में दिखा था कि यह क्रिकेटर अंगूठे के नाखून से गेंद की सतह को खरोंच रहा था जिसके बाद पूरन पर संहिता के नियम 2.14 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था जो गेंद की दशा बदलने से संबंधित है। पूरन ने मंगलवार को अपराध स्वीकार कर लिया और साथ ही मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड की सजा भी स्वीकार की।

पूरन ने मागी माफी, कहा-दोबारा से नहीं होगा ऐसा

पूरन ने कहा, ‘मुझे पता चल गया है कि मैंने फैसला करने में बहुत बड़ी गलती की और मैं आईसीसी की सजा को पूरी तरह से स्वीकार करता हूं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह एकमात्र घटना है और यह दोहराई नहीं जाएगी। पूरन ने कहा, ‘लखनऊ में सोमवार को खेल के मैदान पर जो हुआ उसके लिए मैं टीम के अपने साथियों, समर्थकों और अफगानिस्तान की टीम से माफी मांगना चाहता हूं।

क्या है नियम

लेवल तीन के उल्लंघन पर कम से कम चार निलंबन अंक दिए जाते हैं जिससे खिलाड़ी के रिकार्ड में पांच डिमेरिट अंक जुड़ जाते हैं। खिलाडयि़ों को इसके लिए दो टेस्ट मैच या चार वनडे अंतराष्ट्रीय/टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से प्रतिबंधित किया जाता है। अधिकतम सजा 12 निलंबन अंक की है जो छह डिमेरिट अंक के बराबर है।

वेस्टंडीज को टी-20 सीरीज से पहले लगा झटका

वन डे में शानदार जीत दर्ज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम टी-20 में चैम्पियन है लेकिन पूरन के न होने से अगले साल होने वाले टी-20 की विश्व कप तैयारी को तगड़ा लगा है। ऐसे में गुरुवार से शुरू हो रही अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने वन डे सीरीज में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। अब देखना होगा कि उनकी गैर मौजूदगी का फायदा अफगानिस्तान की टीम कितना उठा पाती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com