स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में क्रिकेट का नया गढ़ बन चुके अटल इकाना स्टेडियम को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने इसे अपना होम ग्राउंड बनाया था लेकिन अब उसने यहां पर खेलने से मना कर दिया है। अफगानिस्तान टीम का होम ग्राउंड देहरादून ही होगा। इसके साथ ही अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज अब लखनऊ में नहीं होगी बल्कि देहरादून में तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।
इस बाबत आईसीसी ने इस पर अपनी मुहर लगाते हुए दून का राजीव गांधी इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम पर यह सीरीज कराने की हरी झंडी दे दी है। आईसीसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरा कार्यक्रम देहरादून का दिखाया जा रहा है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की भी ऑफिशियल वेबसाइट पर देहरादून ही दिखाया जा रहा है।
इस बाबत मीडिया मैनेजर गौरव सिंह से बात की तो उन्होंने साफ कर दिया है अफगानिस्तान ने इकाना स्टेडियम को घरेलू मैदान बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर इकाना अनुबंध पत्र तैयार कर रहा है।
इस पर इकाना का क्या कहना है
इकाना के मीडिया मैनेजर गौरव ने कहा कि अनुबंध पत्र तैयार है और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास भेजा ह। एक या दो-तीन दिन में यह जल्द ही हस्ताक्षर होकर आने वाला है। जल्द ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारी राजधानी पहुंचकर इस संबंध में घोषणा करेंगे।
इस उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड का क्या कहना है
उधर उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्गा ने जुबिली पोस्ट को खास बातचीत में बताया कि हमें इस बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। हालांकि अगर ऐसा कुछ होता है तो हम पूरी तरह से तैयार है।
आखिर क्यों अफगानिस्तान ने अपना मन बदला
जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान की टीम इस महीने के अंत में लखनऊ पहुंचने वाली थी लेकिन अचानक से पूरा कार्यक्रम बदल दिया गया और अब वह अपने होम ग्राउंड देहरादून पहुंचने की तैयारी में ताकि वहां के हालात से टीम के खिलाड़ी ढल सके। अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच कुल सात मुकाबले खेले जाने वाले हैं। इसमें तीन टी-20, तीन वन डे अंतरराष्ट्रीय के आलावा एक टेस्ट मैच भी खेलना है। इससे पहले अफगानिस्तान ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून को अपना होम ग्राउंड बनाया था लेकिन बाद में उसने लखनऊ के अटल इकाना पर खेलने के लिए हामी भर दी थी लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि अफगानिस्तान की टीम ने इससे अब किनारा कर लिया है। इसके पीछे बड़ा कारण अटल इकाना स्टेडियम को महंगा बताया जा रहा है। इस वजह से अफगानिस्तान की टीम को इकाना स्टेडियम मंहगा लगा है और उसने दोबारा से देहरादून में खेलने का फैसला किया है।
आईसीसी के फिक्चर के अनुसार यह तय हुआ कार्यक्रम
- टी-20 मैच : 5 नवंबर दोपहर 2.30 बजे से
- 7 नवंबर दोपहर 2.30 बजे से
- 09 नवंबर दोपहर 2.30 बजे से
वन डे इंटरनेशल : 13 नवंबर सुबह 9.30 बजे से
- 16 नवंबर सुबह 9.30 बजे से
- 18 नवंबर सुबह 9.30 बजे से
- टेस्ट सीरीज : 27 से 31 नवंबर तक सुबह 9.30 बजे से