सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। एविन लुईस (41 गेंदों पर 68, चार चौके,छह छक्के) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 30 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन का स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने नौ विकेट इतना ही 134 रन बना सकी।
इस तरह से वन डे सीरीज की तरफ टी-20 में भी अफगानिस्तान को हार से शुरुआत करनी पड़ी है। वेस्टइंडीज की तरफ से केसरिक विलियम्स ने तीन व कीरोन पोलार्ड ने दो विकेट चटकाये।
अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज रहमतउल्लाह गुरबाज (00) होल्डर की गेंद पर शॉट फाइन लेग पर लपक लिए गए। इसके बाद इब्राहिम जारदान को दो रन के योग पर शेल्डन कोट्रेल ने चलता कर दिया। अफगानिस्तान की टीम सात रन के योग पर दो विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी लेकिन इसके बाद हजरतउल्लाह जजाई (23) ने अनुभवी बल्लेबाज असगर अफगॉन के साथ मिलकर 48 रन की साझेदारी करके अफगानिस्तान टीम को बड़ी राहत दी।
हालांकि इसके बाद हजरतउल्लाह जजाई की पारी का अंत केसरिक विलियम्स ने कर दिया। दूसरी ओर अनुभवी बल्लेबाज असगर अफगान का सब्र टूट गया और 25 रन के योग पर केसरिक विलियम्स ने आउट कर दिया। 11 ओवर तक उसके चार विकेट पर 71 रन पर खो दिया था। इसके बाद बची कुछी उम्मीदें उस समय दम तोड़ गई जब नजीबुल्लाह जादरान (27) व नबी (7) का योगदान देकर चलते बने। अफगान के सात विकेट सौ रन के अंदर ही गिर गए।
इससे पूर्व एविन लुईस (41 गेंदों पर 68, चार चौके,छह छक्के) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत वेस्टइंडीज ने गुरुवार को पहले टी-20 मुकाबले में अटल इकाना स्टेडियम पर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया। हालांकि तेज शुरुआती करने वाली वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों को अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने बेहद आसानी से काबू कर लिया। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
राशिद खान ने इकाना की पिच को देखते हुए गेंद स्पिनर मुजीब उर रहमान को थमायी, उन्होंने निराश नहीं किया और अपने पहले ही ओवर में बैंडन किंग को चलता कर दिया। मुजीब की अंदर आती गेंद को किंग(04) समझ नहीं आये और बोल्ड हो गए। पहले ओवर में लगे झटके से वेस्टइंडीज की टीम उभरती हुई नजर आयी जब एविन लुईस ने इकाना स्टेडिमय पर चौको और छक्को की बारिश करना शुरू कर दी। उनको काबू करने के लिए राशिद ने गेंदबाजी में कई बार बदलाव किये लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी।
उधर तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये शिमरॉन हेटमेयर ने कुछ अच्छे शॉट लगाये लेकिन उनकी पारी का अंत राशिद खान ने किया जब वह 21 रन के योग पर थे उन्हें विकेट कीपर रहमतुल्लाह ने लपका। उसे समय वेस्टइंडीज का स्कोर 9.5 ओवर दो विकेट पर 91 रन था। इसके बाद लग रहा था वेस्टइंडीज की टीम इस मैदान पर 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर देगी लेकिन गुलबदीन नायब और नवीन उल हक ने आखिरी के ओवरों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। हालांकि कप्तान कीरोन पोलार्ड (32) रन बनाकर किसी तरह से स्कोर को 164 तक पहुंचाया। राशिद खान व मुजीब और नवीन ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये जबकि गुलबदीन नायब ने दो विकेट चटकाये।