न्यूज डेस्क
अफगानिस्तान में गुरुवार को एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और 90 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
आत्मघाती हमलावर ने दक्षिणी जाबुल प्रांत की राजधानी कलत के एक अस्पताल के पास एक ट्रक में धमाका किया। इसकी जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
गौरतलब है कि यहां होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए शिक्षण संस्थानों को मतदान केंद्र बनाने को लेकर तालिबान ने चेतावनी दी थी।
वहीं अमेरिका के साथ चल रही शांति वार्ता के इस महीने की शुरुआत में बंद हो जाने के बाद से तालिबान लगभग रोज हमले कर रहा है। ताजा धमाके बारे में इस आतंकी संगठन का कहना है कि उसका निशाना पास ही स्थित सरकारी खुफिया विभाग की इमारत थी। इस इमारत की दीवार को नुकसान पहुंचा है।
अफगानिस्तान में इसी महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले हिंसा में काफी तेजी आ गई है। मंगलवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली में एक धमाका हुआ था। इसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हुई थी। इसी दिन हुए एक दूसरे बम धमाके में तीन लोग
मारे गए थे। इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी भी तालिबान ने ली थी। उसका कहना है कि वह देश में चुनाव नहीं होने देगा। उधर, सरकार का कहना है कि वह चुनाव करवाकर रहेगी। इसके लिए उसने पूरे देश में 70 हजार से भी ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती की है।
यह भी पढ़ें : तो क्या झारखंड सरकार ने पत्रकारों को लुभाने के लिए शुरु की है यह योजना
यह भी पढ़ें : ऐसे तो कभी नहीं सुलझेगा कश्मीर मुद्दा
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान का क्या है नया पैतरा