जुबिली स्पेशल डेस्क
अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए भले ही आज का दिन शानदार न रहा हो लेकिन बीते कुछ दिनों से उसने बेहद शानदार क्रिकेट खेली है। अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार हुई है।
सेमी फाइनल मैच में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 56 रन ही बना सकी और दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 60 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस हार के बावजूद पूरे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने यादगार प्रदर्शन किया है। उसने बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटायी है। अफगानिस्तानी क्रिकेट अब पहले से बेहतर हुआ है और एशियाई क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है। राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी है, जो विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमा रहे हैं।
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को हराया था और फिर आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। टीम ने पहले लीग स्टेज के तीन मैचों में युगांडा, न्यूज़ीलैंड और पापुआ न्यू गिनी को हराकर अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रही है जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी।
इसके बाद उसने सुपर आठ में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश को पराजित किया लेकिन भारतीय चुनौती को पार नहीं कर सकी। अफगानिस्तान के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज अब तक इस टी20 विश्व कप के हाई स्कोरर हैं।
उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 35.12 की औसत और 124.33 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए लेकिन सेमीफाइनल में उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है और गुरबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।
तेज़ गेंदबाज़ फजलहक फारूकी अब तक इस टी20 विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। आठ मैचों में 17 विकेट चटकाये है जबकि कप्तान राशिद खान ने आठ मैचों में 14 विकेट चटकाये। अफगान टीम के जसप्रीत बुमराह कहे जाने वाले नवीन उल हक ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट चटकाये।