Wednesday - 6 November 2024 - 9:02 AM

अफगान क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों ने लगाई मुहर, इकाना में ही इंडीज से भिड़ेगी अफगान टीम

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ ।  अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच कहां होगी सीरीज इसको लेकर बीते कुछ दिन से ऊहा-पोह की स्थिति बनी हुई थी लेकिन बुधवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों ने लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम का दौरा कर यहीं पर मैच खेलने के लिए हामी भर दी है। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम राजधानी के हिल्टन होटल में ठहरने के लिए अपनी बुकिंग भी करा चुकी है।

अब यह तय हो गया है कि अफगानिस्तान का घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम ही होगा। इकाना स्टेडियम से मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशन मैनेजर लखनऊ में मंगलवार और बुधवार को स्टेडियम का दौरा कर सारी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशन मैनेजर मेनहज राज इकाना स्टेडियम सुविधाओं से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उधर जानकारी यह भी मिल रही है अफगानिस्तान की टीम इस महीने की 27 तारीख को लखनऊ पहुंच जाएगी। हालांकि उसका अभ्यास सत्र एक नवम्बर से तय किया गया है। उधर वेस्टइंडीज टीम भी बहुत जल्द लखनऊ पहुंच सकती है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार उनकी टीम होटल हयात या फिर ताज में ठहर सकती है।

  • नया कार्यक्रम इस प्रकार है
  • पहला वन डे : छह नवम्बर
  • दूसरा वन डे : नौ नवम्बर
  • तीसरा वन डे : 11 नवम्बर
  • टी-20 सीरीज
  • पहला टी-20 : 14 नवम्बर
  • दूसरा टी-20 :16 नवम्बर
  • तीसरा टी-20 : 17 नवम्बर
  • पहला टेस्ट
  • 27 नवम्बर से एक दिसम्बर

इससे पहले बीते कुछ दिनों से यह खबर चल रही थी अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज लखनऊ में न होकर देहरादून में कराने की योजना है। इतना ही नहीं इसी हफ्ते जुबिली पोस्ट ने बताया था कि आईसीसी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरा कार्यक्रम देहरादून का दिखाया था लेकिन साथ यह भी बताया था कि इकाना इस सीरीज की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कुल मिलाकर क्रिकेट का नया गढ़ बन चुका अटल इकाना स्टेडियम में एक बार फिर खेल प्रेमियों को विदेशी खिलाडिय़ों के चौके-छक्के देखने का मौका मिलेगा। छोटे फॉर्मेट में कैरेबियाई टीम की कमान खतरनाक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के हाथों में होगी जबकि अफगानिस्तान टीम की कमान फिरकी के नये जादूगर राशीद खान के हाथों में होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com