जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अफगानिस्तान ने आज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी की बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी के नाबाद 56 रन तथा रहमत शाह 52 रन की जिम्मेदारी पारी के बदौलत शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर नीदरलैंड्स को सात विकेट पराजित करतके हुए सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों का जिंदा रखा है।
इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की है और अंक तालिका में वो अब पाकिस्तान से भी आगे निकल गया है। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा तीन और नूर अहमद ने दो विकेट लिए। नीदरलैंड्स के चार खिलाड़ी तो रनआउट हुए।
वहीं नीदरलैंड्स की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है जबकि अफगानिस्तान की जीत से पाकिस्तान की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने अपने घरेलू मैदान का पूरा फायदा उठाया।
इस मुकाबले में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 179 रन के स्कोर पर ढेर हो गई जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 31.3 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया।
नीदरलैंड्स की पारी की हाइलाइट्स: (179/10, 46.3 ओवर्स)
- पहला विकेट: वेस्ले बर्रेसी (1) आउट मुजीब उर रहमान 3/1
- दूसरा विकेट: मैक्स ओडॉड (42) रनआउट अजमतुल्लाह उमरजई, 73/2
- तीसरा विकेट: कॉलिन एकरमैन (29) रनआउट राशिद खान, 92/3
- चौथा विकेट: स्कॉट एडवर्ड्स (0) रनआउट इकराम अलीखिल, 92/4
- पांचवां विकेट: बास डी लीडे (3) आउट मोहम्मद नबी, 97/5
- छठा विकेट: साकिब जुल्फिकार (3) आउट नूर अहमद, 113/6
- सातवां विकेट: लोगान वैन बीक (2) आउट मोहम्मद नबी, 134/7
- आठवां विकेट: साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट (58) रनआउट नबी/अलीखिल, 152/8
- नौवां विकेट: रोएलोफ वैन डर मर्व (11) आउट नूर अहमद, 169/9
- दसवां विकेट: पॉल वैन मीकेरेन (4) आउट मोहम्मद नबी, 179/10
अफगानिस्तान की पारी की : (181/3, 31.3 ओवर्स)
- पहला विकेट: रहमानुल्लाह गुरबाज (10) आउट लोगान वैन बीक, 27/1
- दूसरा विकेट: इब्राहिम जादरान (20) आउट रोएलोफ वैन डर मर्व, 55/2
- तीसरा विकेट: रहमत शाह (52) आउट साकिब जुल्फिकार, 129/3
नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: मैक्स ओडॉड, वेस्ले बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रोएलोफ वैन डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी