जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अफगानिस्तान की टीम एक बार फिर भारत में खेलने के लिए तैयार है। हालांकि अफगानिस्तान की टीम भारत से बल्कि बांग्लादेश की टीम से खेलती हुई नजर आयेंगी। टी-20 विश्व कप के बाद अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है।
इसके साथ ही भारत एक बार फिर अफगानिस्तान का घरेलू मैदान बन सकता है और उत्तर प्रदेश एक बार फिर अफगानिस्तान की पहली पसंद बनता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल कानपुर और ग्रेटर नोएडा में हो सकता है अफगानिस्तान का घरेलू मैदान।
इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने स्पोर्टस्टार को बताया,कि हमने लंबे ब्रेक के बाद इस सीरीज को संभव बनाने के लिए बीसीसीआई के साथ मिलकर काम किया है। खान ने आगे कहा- कि बीसीसीआई ने हमें दो मैदान आवंटित किए हैं- एक कानपुर में और दूसरा ग्रेटर नोएडा में। चूंकि हमने अतीत में ग्रेटर नोएडा में खेला है, इसलिए हमने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की मेजबानी वहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा और कानपुर सुविधाओं के लिए बीसीसीआई के साथ एक अनुबंध किया है।
खान ने कहा, “आगे बढ़ते हुए, एसीबी की योजना ग्रेटर नोएडा सहित पूरे भारत में विभिन्न मैदानों पर और भी अधिक आयोजन आयोजित करने की है।
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से निकटता और अन्य रसद संबंधी लाभों को ध्यान में रखते हुए, एसीबी ने ग्रेटर नोएडा में बांग्लादेश की मेजबानी करने का फैसला किया। उनके अनुसार 25 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित की जा सकती है यह सीरीज अफगानिस्तान की टीम भारतीय सरजमीं पर अपने घरेलू मैच खेलने जा रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा सकती है। संभावना है कि पहला वनडे मैच 25 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा 30 जुलाई को खेला जाएगा. फिर पहला टी20 मैच 2 अगस्त, दूसरा 4 अगस्त और तीसरा 6 अगस्त को खेला जाएगा।